मुरैना| नूराबाद थाना क्षेत्र में 4 साल पहले डकैती के आरोपी को पकड़ कर लौट रहे आरक्षक धर्मेंद्र चौहान को रेत भरे डंपर से कुचलने वाले ड्राइवर को कोर्ट ने 10 साल की जेल और 6 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है. पुलिस ने इस मामले में डंपर मालिक और क्लीनर सहित कुल चार आरोपी बनाए थे. तीन आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है.
अपर लोक अभियोजक मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि 5 अप्रैल 2015 को नूराबाद थाना पुलिस लूट के आरोपी रिंकू गुर्जर को पकड़ कर लौट रही थी. इसी दौरान करह आश्रम वाली रोड पर जब थाना प्रभारी एसडी मिश्रा उक्त आरोपी को अपनी जीप में बैठाकर गुजर रहे थे. तब वहां से रेत से भरा डंपर पुलिस की गाड़ी के आगे आ रहा था.
पुलिसकर्मियों ने अपनी सरकारी जीप आगे निकालकर कर रोक ली. उसके बाद आरक्षक धर्मेंद्र चौहान डंपर की ओर गया, इसी दौरान धर्मेंद्र ने ड्राइवर को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने डंपर को बैक करते हुए खंती में पटक दिया. इस हादसे में डंपर के नीचे दबने से आरक्षक धर्मेंद्र चौहान की मौत हो गई थी.
इस मामले में डंपर ड्राइवर तहसीलदार उर्फ तहसीला को दोषी मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही जुर्माना भी लगाया है.