मुरैना। नेशनल हाईवे 3 पर स्थित कृषि कॉलोनी में सुबह एक चीतल जंगल से भटकता हुआ शहर की तरफ आ गया. इस दौरान कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया, लेकिन कृषि कॉलोनी के लोगों ने चीतल को बचा लिया. कुत्तों के हमले से चीतल बुरी तरह घायल हो गया है.
कृषि कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम घायल चीतल को अपने साथ सबसे पहले पशु अस्पताल ले गई और वहां पशु चिकित्सक से उसका इलाज कराया. वन विभाग का कहना है कि घायल चीतल जब तक सही नहीं हो जाता, तब तक इसे वन विभाग के डिपो में रखकर इसकी देखभाल की जाएगी. सही होने पर चीतल को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.