ETV Bharat / state

कॉलोनी में घुसे चीतल को कुत्तों ने किया घायल, वह विभाग ने किया रेस्क्यू - mp news

मुरैना की कृषि कॉलोनी में गलती से घुसे एक चीतल को इलाके के कुत्तों ने घायल कर दिया. फिलहाल वन विभाग टीम उसका इलाज करा रही है.

कॉलोनी में घुसे चीतल को कुत्तों ने किया घायल
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 11:37 AM IST

मुरैना। नेशनल हाईवे 3 पर स्थित कृषि कॉलोनी में सुबह एक चीतल जंगल से भटकता हुआ शहर की तरफ आ गया. इस दौरान कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया, लेकिन कृषि कॉलोनी के लोगों ने चीतल को बचा लिया. कुत्तों के हमले से चीतल बुरी तरह घायल हो गया है.

कॉलोनी में घुसे चीतल को कुत्तों ने किया घायल


कृषि कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम घायल चीतल को अपने साथ सबसे पहले पशु अस्पताल ले गई और वहां पशु चिकित्सक से उसका इलाज कराया. वन विभाग का कहना है कि घायल चीतल जब तक सही नहीं हो जाता, तब तक इसे वन विभाग के डिपो में रखकर इसकी देखभाल की जाएगी. सही होने पर चीतल को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

मुरैना। नेशनल हाईवे 3 पर स्थित कृषि कॉलोनी में सुबह एक चीतल जंगल से भटकता हुआ शहर की तरफ आ गया. इस दौरान कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया, लेकिन कृषि कॉलोनी के लोगों ने चीतल को बचा लिया. कुत्तों के हमले से चीतल बुरी तरह घायल हो गया है.

कॉलोनी में घुसे चीतल को कुत्तों ने किया घायल


कृषि कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम घायल चीतल को अपने साथ सबसे पहले पशु अस्पताल ले गई और वहां पशु चिकित्सक से उसका इलाज कराया. वन विभाग का कहना है कि घायल चीतल जब तक सही नहीं हो जाता, तब तक इसे वन विभाग के डिपो में रखकर इसकी देखभाल की जाएगी. सही होने पर चीतल को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Intro:एंकर - मुरैना के नेशनल हाईवे 3 पर स्थित कृषि कॉलोनी में सुबह एक चीतल जंगल से भटकता हुआ शहर की तरफ आ गया। इस दौरान कुत्तों ने चीतल पर हमला कर दिया लेकिन कृषि कॉलोनी के लोगों ने चीतल को बचा लिया। कुत्तों के हमले से चीतल घायल हो चुका था। कृषि कॉलोनी के लोगों ने सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग के लोग देर से आए वन विभाग की टीम घायल चीतल को अपने साथ सबसे पहले पशु अस्पताल ले गई और वहां वेटनरी डॉक्टर से उसका इलाज कराया। वन विभाग का कहना है कि घायल चीतल जब तक सही नहीं हो जाता तब तक इसको वन विभाग कि डिपो में रखकर इसकी देखभाल की जाएगी सही होने पर चीतल को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


Body:वीओ - आज सुबह अचानक एक चीतल जंगल से भटकता हुआ कृषि कॉलोनी में आया। उसके पीछे कुत्ते पड़े हुए थे कुत्तों ने चीतल को घायल कर दिया था। लेकिन इसी दौरान आवाज सुनकर कृषि कॉलोनी के लोग बाहर निकल आए उन्होंने चीतल को देखा तो उसे बचा लिया। लेकिन जब तक चीतल गंभीर रूप से घायल हो चुका था। कृषि कॉलोनी के लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। लेकिन वन विभाग से कर्मचारी देर से आए तब तक चीतल की हालत खराब हो रही थी। तभी वन विभाग के रेंजर सहित कर्मचारी आ गए कॉलोनी के लोगों ने चीतल को वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग की टीम घायल चीतल को अस्पताल ले जाकर वेटनरी डॉक्टर से इलाज कराया।वन विभाग का कहना है कि अमूमन चीतल शहर में नही दिखाई देता है यह जंगल से भटकता हुआ शहर की तरफ आ गया। जिसको कुत्तों ने घायल कर दिया है। सही होने पर इसको जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।


Conclusion:बाइट1 - डॉ अशोक सिंह - स्थानीय निवासी कृषि कालोनी।
( हल्की गुलाबी टीशर्ट पहने हुए हैं)

बाइट2 - महेश कुमार कुलश्रेष्ठ - रेंजर वन विभाग मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.