ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे डॉक्टर ने मनाया अपना जन्मदिन

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर्स बिना जान की परवाह किए लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. वहीं मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल कर रहे डॉक्टर कृष्णा मौर्य ने अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाया.

doctor Krishna Maurya celebrated birthday
डॉक्टर कृष्णा मौर्य ने मनाया जन्मदिन
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 5:03 PM IST

मुरैना। प्रदेशभर के कई जिलों में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमित मरीजों का नया आंकड़ा देखने को मिल रहा है, जो लगातार प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. हालांकि कई जगहों पर कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. डॉक्टर्स के बदौलत ही यह मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट रहे हैं.

शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा वीआईपी रोड स्थित ज्ञानोदय छात्रावास में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां डॉक्टर कृष्णा मौर्य सहित अन्य मेडिकल स्टाफ पूरी निष्ठा से लगातार ड्यूटी करने में जुटा हुआ है. वहीं डॉक्टर कृष्णा मौर्य के जन्मदिन के मौके पर डॉक्टर अभिमन्यु अग्रवाल सहित पूरे स्टाफ ने केयर सेंटर पर ही जन्मदिन मनाने का प्लान किया. डॉक्टर अभिमन्यु ने अपने साथियों के साथ मिलकर केक मंगाया और डॉक्टर कृष्णा मौर्य ने मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर केक काटकर जन्मदिन मनाया.

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपना दायित्व निभा रहा है. कोरोना संकट के समय बिना जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन यौद्धा की तरह मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

प्रदेशभर में लगातार कोरोना का कहर बरपा रहा है, जहां एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं मुरैना में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 841 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना से जंग जीतकर कुल 428 मरीज वापस घर लौट चुके हैं. अब तक कुल 5 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शेष बचे 413 मरीजों का इलाज जारी है.

मुरैना। प्रदेशभर के कई जिलों में फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना संक्रमित मरीजों का नया आंकड़ा देखने को मिल रहा है, जो लगातार प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. हालांकि कई जगहों पर कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. डॉक्टर्स के बदौलत ही यह मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट रहे हैं.

शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा वीआईपी रोड स्थित ज्ञानोदय छात्रावास में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां डॉक्टर कृष्णा मौर्य सहित अन्य मेडिकल स्टाफ पूरी निष्ठा से लगातार ड्यूटी करने में जुटा हुआ है. वहीं डॉक्टर कृष्णा मौर्य के जन्मदिन के मौके पर डॉक्टर अभिमन्यु अग्रवाल सहित पूरे स्टाफ ने केयर सेंटर पर ही जन्मदिन मनाने का प्लान किया. डॉक्टर अभिमन्यु ने अपने साथियों के साथ मिलकर केक मंगाया और डॉक्टर कृष्णा मौर्य ने मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर केक काटकर जन्मदिन मनाया.

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपना दायित्व निभा रहा है. कोरोना संकट के समय बिना जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन यौद्धा की तरह मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

प्रदेशभर में लगातार कोरोना का कहर बरपा रहा है, जहां एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं मुरैना में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 841 पर पहुंच गई है. वहीं कोरोना से जंग जीतकर कुल 428 मरीज वापस घर लौट चुके हैं. अब तक कुल 5 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शेष बचे 413 मरीजों का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.