मुरैना। कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले रोशन कुटीर में राणा अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नौसेना के जवान से डॉक्टर व स्टाफ ने मारपीट किया था, अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के पक्ष में एसपी को ज्ञापन सौंपा है, जबकि क्षत्रिय महासभा ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर असीत यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
दो दिन पहले नौसेना का जवान अजय रावत रोशन कुटीर में राणा अल्ट्रासाउंड पर अपनी पत्नी की जांच कराने गया था, सुबह 6 बजे से 9 बजे तक उसका नंबर नहीं लगा. जब सेंटर खुला तो कर्मचारी से अजय रावत ने नंबर लगाने को कहा, जिसे लेकर कर्मचारी और अजय रावत के बीच बहस हो गई. जिस पर वहां मौजूद कर्मचारियों और खुद डॉक्टर संजय राणा व उसके भतीजे ने मिलकर जवान की पिटाई कर दी. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जवान की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर व उसके भतीजे सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है, जिसमें जवान की कोई गलती दिखाई नहीं दे रही है, जबकि डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ मारपीट करता दिखाई पड़ रहा है. इसलिए पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं किया है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के पक्ष में एसपी को ज्ञापन सौंपकर क्रॉस FIR दर्ज करने की मांग की है.