मुरैना। कोरोना संक्रमण से बचाव और चरणबद्ध तरीके से बाजार खोलने के संबंध में कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की सोमवार को बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में भारत सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री व सांसद संसदीय क्षेत्र मुरैना-श्योपुर नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गिर्राज डंडोडिया, विधायक सबलगढ़ बैजनाथ कुशवाह, महापौर अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हर्षाना, जिला अध्यक्ष भाजपा योगेश पाल गुप्ता सहित सभी पूर्व विधायक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार बाजार लॉकडाउन के समय से ही बाजार बंद है. हालांकि, बीच में कुछ समय के लिए उन्हें सशर्त खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, प्रशासन को मजबूरन बाजार को बंद करना पड़ा. आज मुरैना के केवल व्यवसायिक ही नहीं बल्कि, आम लोगों को भी कई तरह की सुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे में बाजारों को किस तरह खोला जाए, लोगों को असुविधा भी ना हो और लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों पर नियंत्रण बनाया जा सके. इसी के चलते जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा. सोमवार को होने वाली इस बैठक में मुरैना को सशर्त बाजार खोलने की अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है.
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कल, बाजार खोलने पर हो सकती है चर्चा - collector priyanka das
मुरैना में सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव और चरणबद्ध तरीके से बाजार खोलने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष मौजूद थे.
मुरैना। कोरोना संक्रमण से बचाव और चरणबद्ध तरीके से बाजार खोलने के संबंध में कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की सोमवार को बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में भारत सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री व सांसद संसदीय क्षेत्र मुरैना-श्योपुर नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री गिर्राज डंडोडिया, विधायक सबलगढ़ बैजनाथ कुशवाह, महापौर अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता हर्षाना, जिला अध्यक्ष भाजपा योगेश पाल गुप्ता सहित सभी पूर्व विधायक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
कोरोना संक्रमण के दौरान लगातार बाजार लॉकडाउन के समय से ही बाजार बंद है. हालांकि, बीच में कुछ समय के लिए उन्हें सशर्त खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, प्रशासन को मजबूरन बाजार को बंद करना पड़ा. आज मुरैना के केवल व्यवसायिक ही नहीं बल्कि, आम लोगों को भी कई तरह की सुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं. ऐसे में बाजारों को किस तरह खोला जाए, लोगों को असुविधा भी ना हो और लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों पर नियंत्रण बनाया जा सके. इसी के चलते जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा. सोमवार को होने वाली इस बैठक में मुरैना को सशर्त बाजार खोलने की अनुमति मिलने की संभावना जताई जा रही है.