मुरैना। वरदान के अभाव में समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीदी का काम 2 दिन से बंद होने के कारण किसानों से मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने खरीदी केंद्रों का भ्रमण किया. और किसानों की समस्याएं सुनकर नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक और कलेक्टर मुरैना से बात करके समस्या के जल्द समाधान करने पर चर्चा की गई.
मुरैना कलेक्टर से मिली जानकारी के आधार पर विधायक ने किसानों को कहा कि बार दाने के अभाव में जितने समय तक खरीदी प्रभावित रही है. उतना समय किसानों को खरीदी के लिए निर्धारित समय के अतिरिक्त दिया जाएगा. इसलिए वह चिंता न करें, सरकार हर एक किसान का अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है.
मुरैना जिले के अंबाह और दिमनी विधानसभा क्षेत्रों की खरीदी केंद्रों पर पिछले 2 दिन से खरीदी बंद होने के कारण किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर अंबा में किसानों ने चक्का जाम भी किया और जल्द खरीदी केंद्रों पर तौल शुरू करने की मांग की है.
दरअसल समर्थन मूल्य पर बाजार में खरीदी को लेकर निर्धारित समय सीमा 5 दिसंबर नजदीक होने के कारण किसान चिंतित हैं, कि बार दाने के अभाव में 3 दिन खरीदी बंद रहेगी. और तब तक अंतिम समय नजदीक होने की वजह से खरीदी अगर बंद होती है, तो किसान अनाज बेचने से वंचित रह जाएंगे. इस बात पर जब विधायक द्वारा कलेक्टर से चर्चा की गई तो यह सामने आया पंजीकृत किसानों का अनाज निर्धारित समय के बाद भी खरीदा जाएगा.