मुरैना। अंचल के जन-जीवन से जुड़ी सिंधिया राजघराने की धरोहर ग्वालियर-श्योपुर नैरो गेज रेल लाइन की 115वीं वर्षगांठ मनाई गई. वर्षगांठ के अवसर पर नैरो गेज रेल फैंस क्लब ने कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. जौरा स्टेशन अधीक्षक चमन रजा रिजवी की अध्यक्षता एवं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कुमार पीएम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया. कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने नैरोगेज रेल लाइन को ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व की बताते हुए इसके संरक्षण की बात कही.
कार्यक्रम में नवोदय शिक्षक अशोक तिवारी ने कहा कि ब्रिटिश काल में शुरू होकर एक सदी से अधिक समय लोगों को अपने मुकाम तक पहुंचाने वाली नैरो गेज ट्रेन अंचल के लोगों के जीवन में बस गई है. यहां के हर व्यक्ति के इस ट्रेन में यात्रा करने के अपने-अपने अनुभव हैं. विकास के इस दौर में इसे अपग्रेड करके ब्रॉडगेज लाइन में बदला जा रहा है, लेकिन नैरो गेज रेल लाइन के हेरिटेज महत्व को देखते हुए इसे इसी रूप में चलाकर अंचल को नई पहचान दी जा सकती है. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने उनके इस प्रस्ताव का समर्थन तालियां बजाकर किया.
- केक काटकर 115वीं वर्षगांठ का हुआ शुभारंभ
115वीं वर्षगांठ कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास मित्तल प्रसताव का समर्थन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया सहित भाजपा नेताओं को अंचल के लोगों की मांग अवगत कराने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय प्राचार्य कुमार पीएम ने कहा कि नैरो गेज फैंस क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अनूठा एवं विशिष्ट है. कार्यक्रम को लेखापाल कृष्ण अग्रवाल, राहुल बंसल, अनिल फैशन बाजार, विक्की बंसल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में नैरो गेज फैंस क्लब के प्रयासों से बनाई लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला ने किया. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. आभार प्रदर्शन फैंस क्लब के संस्थापक विक्की बंसल, शिवम, सौरभ, अमन, इंसाफ, आयुष, किशन, पंकज, और अरुण ने किया.