मुरैना। मुरैना जिले में मिलावटखोर बेलगाम हैं. राजस्थान के राजाखेड़ा से चंबल नदी के रास्ते माल्टो डेक्साट्रिन पाउडर व घातक केमिकल को पहले उसैद घाट पहुंचाया गया, फिर यहां से ऑटो में रखकर पोरसा के जगतपुर गांव में ले जाया जा रहा था. इससे पहले ही पुलिस ने ऑटो पकड़ लिया. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जब इसकी जांच की तो सिंथेटिक दूध बनाने वाली सामग्री मिली.
वाहनचालक व डेयरी संचालक पर केस : पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर डेयरी संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है. जिले के महुआ थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान उसैद घाट के रास्ते आ रहे एक ऑटो को रोककर चेकिंग की तो उसमें 375 किलोग्राम माल्टो डेक्साट्रिन पाउडर के 25-25 किलो के 15 कट्टे, एक कैन में 25 लीटर आरएम केमिकल रखा मिला. ऑटो ड्राइवर हरिओम सिंह से जब पुलिस ने पूछा कि इसमें क्या है तो उसने कहा कि सिंथेटिक दूध बनाने का सामान है. इसे दूध डेयरी पर ले जा रहा हूं.
पकड़े गए माल की कीमत 20 हजार रुपए : पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लेकर फूड सेफ्टी अधिकारी अनिल सिंह परिहार को सूचना दी. फूड सेफ्टी अधिकारी ने भी पकड़े गए माल की पुष्टि माल्टो डेक्साट्रिन पाउडर व आरएम केमिकल के रूप में की. इसका उपयोग सिंथेटिक दूध बनाने में होता है. पकड़े गए माल की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है. महुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर हरिओम सिह सहित पोरसा के जगतपुर गांव में रहने वाले डेयरी संचालक धर्मसिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. (Chemical caught before going to dairy) (Synthetic milk made by Deadly chemical)