ETV Bharat / state

लालच और नफरत से भरी डबल मर्डर की कहानीः जानें कैसे अपनी ही बहू ने बहाया बुजुर्ग दंपती का खून

मुरैना में 11 दिनों पहले हुई बुजुर्ग दंपती की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए उनकी छोटी बहू को गिरफ्तार किया है.

double murder mystery revealed in morena
बुजुर्ग दंपती की हत्या
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:39 PM IST

मुरैना। बानमौर थाना पुलिस ने 11 फरवरी को बुद्धि पुरा गांव में हुए डबल मर्डर का खुलासा किया है. घर पर मालिकाना हक लेने के चक्कर में छोटी बहू के दिल में सास-ससुर के प्रति इतनी नफरत हो गई थी कि उसने निर्ममता पूर्वक कुल्हाड़ी से काटकर दोनों की हत्या कर दी. हत्या करने से पहले उसने सास-ससुर को चाय में नींद की गोलियां डालकर पिला दी थी. जब दोनों गहरी नींद में थे तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बानमौर थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

11 फरवरी को हुई थी दंपती की हत्या
जानकारी के अनुसार, बानमौर थाना क्षेत्र के बुद्धि का पुरा गांव में विगत 10-11 फरवरी की रात सियाराम राठौर और उनकी पत्नी उषा देवी की अज्ञात आरोपी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस को पहले ही दिन से इस हत्याकांड के तार घर के अंदर से जुड़े होने का संदेह था. फिर भी पुलिस ने पूरी तसल्ली से जांच पड़ताल करने के बाद बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया. बिसरा रिपोर्ट में यह क्लियर हो गया था कि हत्या से पहले मृतकों को नींद की गोलियां दी गई थी. इसके बाद पुलिस का संदेह सबूत में बदल गया. पुलिस ने मृतक दंपत्ति के छोटे बेटे गिर्राज राठौर की पत्नी नीरज को उठाकर लॉकअप में सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया.

5 महीने से कर रही थी मारने की प्लानिंग
आरोपी नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका पति मानसिक रूप से कमजोर है. इसलिए उसके सास-ससुर उसके ही साथ रहते थे. सास-ससुर की वजह से घर में उसकी बिल्कुल भी नहीं चलती थी. ये बात उसे हमेशा खटकती रहती थी. यही नहीं छोटी-छोटी गलतियां होने पर भी उसकी सास उसे डांटती रहती थी. इसलिए उसने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. वो सास-ससुर को मारने के लिए पिछले 5 महीने से प्लानिंग कर रही थी.

ट्रक वालों से मंगवाई नींद की दवा
मारने की प्लानिंग के तहत आरोपी नीरज ने चाय की दुकान पर ट्रक वालों से दोस्ती कर नींद की गोलियां मंगवाई. विगत 11 फरवरी की रात जब उसके सास-ससुर बाहर रिश्तेदारी में निमंत्रण खाने के बाद घर लौटे तो उसने उनके लिए चाय बनाई. इस चाय में उसने नींद की गोलियां मिलाकर उनको पिला दी. चाय पीने के बाद थोड़ी हो देर में दोनों गहरी नींद में सो गए. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी उठाकर दोनों पर प्रहार करते हुए उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

17 साल की उम्र में मां बनी नाबालिगः लव जिहाद से जुड़ा मामला, पीड़िता की डिलीवरी के बाद हुआ खुलासा


बहू ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का केस
बानमौर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह का कहना है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या उनकी छोटी बहू ने की. हत्या की वजह घर की मालकिन बनना था. चूंकि छोटी बहू ने पहले सास-ससुर के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, इसलिए वे छोटी बहू पर भरोसा नहीं करते थे. यही वजह थी कि घर में उषा देवी की चला करती थी. उनको संदेह था यदि छोटी बेटे के नाम संपत्ति कर दी तो वह बेचकर भाग जाएगी.

(double murder mystery revealed in morena)

मुरैना। बानमौर थाना पुलिस ने 11 फरवरी को बुद्धि पुरा गांव में हुए डबल मर्डर का खुलासा किया है. घर पर मालिकाना हक लेने के चक्कर में छोटी बहू के दिल में सास-ससुर के प्रति इतनी नफरत हो गई थी कि उसने निर्ममता पूर्वक कुल्हाड़ी से काटकर दोनों की हत्या कर दी. हत्या करने से पहले उसने सास-ससुर को चाय में नींद की गोलियां डालकर पिला दी थी. जब दोनों गहरी नींद में थे तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बानमौर थाना पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

11 फरवरी को हुई थी दंपती की हत्या
जानकारी के अनुसार, बानमौर थाना क्षेत्र के बुद्धि का पुरा गांव में विगत 10-11 फरवरी की रात सियाराम राठौर और उनकी पत्नी उषा देवी की अज्ञात आरोपी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस को पहले ही दिन से इस हत्याकांड के तार घर के अंदर से जुड़े होने का संदेह था. फिर भी पुलिस ने पूरी तसल्ली से जांच पड़ताल करने के बाद बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार किया. बिसरा रिपोर्ट में यह क्लियर हो गया था कि हत्या से पहले मृतकों को नींद की गोलियां दी गई थी. इसके बाद पुलिस का संदेह सबूत में बदल गया. पुलिस ने मृतक दंपत्ति के छोटे बेटे गिर्राज राठौर की पत्नी नीरज को उठाकर लॉकअप में सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया.

5 महीने से कर रही थी मारने की प्लानिंग
आरोपी नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका पति मानसिक रूप से कमजोर है. इसलिए उसके सास-ससुर उसके ही साथ रहते थे. सास-ससुर की वजह से घर में उसकी बिल्कुल भी नहीं चलती थी. ये बात उसे हमेशा खटकती रहती थी. यही नहीं छोटी-छोटी गलतियां होने पर भी उसकी सास उसे डांटती रहती थी. इसलिए उसने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. वो सास-ससुर को मारने के लिए पिछले 5 महीने से प्लानिंग कर रही थी.

ट्रक वालों से मंगवाई नींद की दवा
मारने की प्लानिंग के तहत आरोपी नीरज ने चाय की दुकान पर ट्रक वालों से दोस्ती कर नींद की गोलियां मंगवाई. विगत 11 फरवरी की रात जब उसके सास-ससुर बाहर रिश्तेदारी में निमंत्रण खाने के बाद घर लौटे तो उसने उनके लिए चाय बनाई. इस चाय में उसने नींद की गोलियां मिलाकर उनको पिला दी. चाय पीने के बाद थोड़ी हो देर में दोनों गहरी नींद में सो गए. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी उठाकर दोनों पर प्रहार करते हुए उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

17 साल की उम्र में मां बनी नाबालिगः लव जिहाद से जुड़ा मामला, पीड़िता की डिलीवरी के बाद हुआ खुलासा


बहू ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का केस
बानमौर थाना प्रभारी वीरेश कुशवाह का कहना है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या उनकी छोटी बहू ने की. हत्या की वजह घर की मालकिन बनना था. चूंकि छोटी बहू ने पहले सास-ससुर के खिलाफ थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था, इसलिए वे छोटी बहू पर भरोसा नहीं करते थे. यही वजह थी कि घर में उषा देवी की चला करती थी. उनको संदेह था यदि छोटी बेटे के नाम संपत्ति कर दी तो वह बेचकर भाग जाएगी.

(double murder mystery revealed in morena)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.