ETV Bharat / state

पशुपतिनाथ मेले में दंगल का आयोजन, महिला और पुरुष पहलवानों ने लिया हिस्सा - dangal wrestling competition in morena

मुरैना में पशुपतिनाथ महादेव मेले में राष्ट्रीय स्तर के दंगल का आयोजन डॉ भीमराव स्टेडियम में किया गया. जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया.दंगल में लगभग 100 से अधिक पहलवान शामिल हुए जिसमें महिला पहलवानों की कुश्ती का भी आयोजन किया गया.

dangal wrestling competition organized at pashupatinath fair in morena
मुरैना में दंगल का आयोजन
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 9:32 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में दंगल का अपना इतिहास रहा है. कई पहलवानों ने प्रदेश और देश में अपनी पहलवानी के जौहर दिखाए हैं. यही वजह है कि दंगल को लेकर यहां लोगों में काफी उत्साह है. इसी के चलते नगर निगम हर साल पशुपतिनाथ महादेव मेले में दंगल का आयोजन करता है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस दंगल में 100 से अधिक पहलवान शामिल हुए, जिसमें 10 महिला पहलवानों ने भी शिरकत की.

मुरैना में दंगल का आयोजन

हरियाणा से आई महिला पहलवान शिवानी गुर्जर ने ग्वालियर की पहलवान विमला कुशवाह को हराकर जीत हासिल की. शिवानी ने कहा कि स्थानीय लोगों में दंगल को लेकर उत्साह देखकर काफी अच्छा लगा. हालांकि चंबल से किसी महिला पहलवान के ना होने पर शिवानी ने दुख भी जताया. साथ ही हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां लड़कियों को पहलवानी में आगे बढ़ाया जा रहा है तो चंबल में क्यों नहीं.

मुरैना में दंगल का आयोजन

मध्य प्रदेश की राजधानी से आई महिला पहलवान पुष्पा विश्वकर्मा ने हरियाणा से आई अंशु गुर्जर को हराकर जीत हासिल की. पुष्पा को भी चंबल में लड़कियों को पहलवानी में आगे ना आने की लोगों की सोच सही नहीं लगी. पुष्पा ने भी माना कि आज भी लोग हैं जो लड़कियों को खेलों में आगे नहीं आने देते है पर उन्हें सोच बदलनी होगी. दंगल को लेकर पुलिस ने भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए थे. जिसमें 70 सुरक्षा बल आरक्षक तैनात किए गए थे. साथ ही 3 थाना प्रभारी 10 इंस्पेक्टर और सीएसपी स्तर के अधिकारी मौजूद थे.

मुरैना। चंबल अंचल में दंगल का अपना इतिहास रहा है. कई पहलवानों ने प्रदेश और देश में अपनी पहलवानी के जौहर दिखाए हैं. यही वजह है कि दंगल को लेकर यहां लोगों में काफी उत्साह है. इसी के चलते नगर निगम हर साल पशुपतिनाथ महादेव मेले में दंगल का आयोजन करता है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस दंगल में 100 से अधिक पहलवान शामिल हुए, जिसमें 10 महिला पहलवानों ने भी शिरकत की.

मुरैना में दंगल का आयोजन

हरियाणा से आई महिला पहलवान शिवानी गुर्जर ने ग्वालियर की पहलवान विमला कुशवाह को हराकर जीत हासिल की. शिवानी ने कहा कि स्थानीय लोगों में दंगल को लेकर उत्साह देखकर काफी अच्छा लगा. हालांकि चंबल से किसी महिला पहलवान के ना होने पर शिवानी ने दुख भी जताया. साथ ही हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां लड़कियों को पहलवानी में आगे बढ़ाया जा रहा है तो चंबल में क्यों नहीं.

मुरैना में दंगल का आयोजन

मध्य प्रदेश की राजधानी से आई महिला पहलवान पुष्पा विश्वकर्मा ने हरियाणा से आई अंशु गुर्जर को हराकर जीत हासिल की. पुष्पा को भी चंबल में लड़कियों को पहलवानी में आगे ना आने की लोगों की सोच सही नहीं लगी. पुष्पा ने भी माना कि आज भी लोग हैं जो लड़कियों को खेलों में आगे नहीं आने देते है पर उन्हें सोच बदलनी होगी. दंगल को लेकर पुलिस ने भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए थे. जिसमें 70 सुरक्षा बल आरक्षक तैनात किए गए थे. साथ ही 3 थाना प्रभारी 10 इंस्पेक्टर और सीएसपी स्तर के अधिकारी मौजूद थे.

Intro:एंकर - मुरैना में पशुपतिनाथ महादेव मेले में राष्ट्रीय स्तर के दंगल का आयोजन डॉ भीमराव स्टेडियम में किया गया। जिसमें हरियाणा,उत्तर प्रदेश,दिल्ली और मध्य प्रदेश के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में 500 से लेकर 1 लाख 11 हजार रुपए तक की कुश्ती का आयोजन किया गया। दंगल में लगभग 100 से अधिक पहलवान शामिल हुए जिसमें महिला पहलवानों की कुश्ती का भी आयोजन किया गया। दंगल देखने के लिए अंबेडकर स्टेडियम में 15 हजार से अधिक की भीड़ जमा हुई इसके लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी पुलिस ने किए।


Body:वीओ1 - चंबल अंचल में दंगल का अपना इतिहास रहा है। कई पहलवानों ने प्रदेश और देश में अपनी पहलवानी के जौहर दिखाए हैं। यही वजह है कि यहां पर दंगल को लेकर लोगों में उत्साह है। इसी के चलते नगर निगम हर साल लगने वाले पशुपतिनाथ महादेव मेले में दंगल का आयोजन किया जाता है।इस बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस जंगल में 100 से अधिक पहलवान शामिल हुए। जिसमें 10 महिला पहलवानों ने भी शिरकत की।

बाइट1 - ऐदल सिंह मावई - व्यवस्थापक


वीओ2 - हरियाणा से आई महिला पहलवान शिवानी गुर्जर ने ग्वालियर से आई विमला कुशवाह पहलवान को हराकर जीत हासिल की। शिवानी ने कहा की स्थानीय लोगों में दंगल को लेकर उत्साह देखकर काफी अच्छा लगा। हालांकि चंबल से किसी महिला पहलवान के ना होने पर शिवानी ने दुख भी जताया। साथ ही हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां लड़कियों को पहलवानी में आगे बढ़ाया जा रहा है तो चंबल में क्यों।


बाइट2 - शिवानी गुर्जर - महिला पहलवान।
(काला कलर का ट्रैक शूट पहने हुए है)





Conclusion:वीओ3 - मध्य प्रदेश की राजधानी से आई महिला पहलवान पुष्पा विश्वकर्मा ने हरियाणा से आई अंशु गुर्जर को हराकर जीत हांसिल की और पुष्पा ने भी चंबल में लड़कियों को पहलवानी में आगे ना आने की लोगों की सोच सही नहीं लगी। पुष्पा ने भी माना कि आज भी लोग हैं जो लड़कियों को खेलो में आगे नहीं आने देते। पर उनको सोच बदलनी होगी यह सोच बदलेगी तभी लड़कियां भी हमारी तरह आगे आ सकेंगी।

बाइट3 - पुष्पा विश्वकर्मा - महिला पहलवान।



वीओ4 - दंगल को लेकर पुलिस ने भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए। जिसमें 70 सुरक्षा बल आरक्षक तैनात किए गए साथ ही 3 थाना प्रभारी 10 इंस्पेक्टर और सीएसपी स्तर के अधिकारी मौजूद किए गए।


बाइट4 - सुधीर सिंह कुशवाह - सीएसपी मुरैना।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.