मुरैना। शराब के नशे में सीआरपीएफ के एक जवान द्वारा एक पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. मामला अंबाह रोड स्थित बाईपास चौराहे का है. जहां पुलिस आरक्षक नीरज गुर्जर मुरैना के लिए के एक यात्री बस में बैठा. उसी बस में सीआरपीएफ जवान रामशंकर बघेल कंडक्टर से बहस कर रहा था. जब नीरज ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी.
मामला यही नहीं रुका, आरक्षक जब थाने पहुंचा. तो सीआरपीएफ जवान भी उसके पीछे- पीछे थाने में पहुंचा और वहां भी जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद पुलिस ने जवान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.
नीरज ने बताया कि आर्मी जवान शराब के नशे में था. वह बस कंडक्टर को किराया नहीं दे रहा था. जब उसने उसे समझाने की कोशिश की तो वो उलटा उससे ही भिड़ गया. मुरैना के स्टेशन थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरु करवाई है.