मुरैना। पुलिस ने मिलावटी डेयरी उत्पाद बनाने के तीन अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया. पिछले दिनों राज्य खाद्य विभाग के निर्देश पर छापा मारा गया था जिसमें काफी मात्रा में सिंथेटिक दूध और अन्य डेयरी उत्पाद बनाने का समान जब्त कर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी संचालक एवं नकली दूध बनाने का सामान बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.