ETV Bharat / state

अच्छी खबर: मुरैना में घट रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट - मुरैना जिला अस्पताल

मुरैना में कोरोना को लेकर स्थिति थोड़ी बेहतर होती जा रही है. जिला का पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है.

Corona positivity rate is decreasing in Morena
मुरैना में घट रहा कोरोना पॉजिटिविटी रेट
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:24 PM IST

मुरैना। जिले में कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार देखा गया है. पिछले 6 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की कम संख्या आने से लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं शनिवार देर रात तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 995 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से कुल 43 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 ऐसे मरीज भी मिले हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि 114 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर भी लौटे. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों का संख्या घटकर 779 हो गई है.

24 घंटे में जिले में 43 नए मरीज मिले

शनिवार को GRMC की प्राप्त 171 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 27 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 824 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन 43 मरीजों में से 07 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 36 ही माने जाएंगे. जिनमें से जौरा, कैलारस, सबलगढ, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा, खड़ियार और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव पाए गए. शनिवार देर रात तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. इन 3 मौत को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 126 पर पहुंच गया.

Corona positivity rate is decreasing in Morena
लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या

शनिवार को इन लोगों की मौत

  • पोरसा के कोन्थर गाव निवासी, जगदीश तौमर
  • गर्ल्स कॉलेज रोड निवासी, विवेक गुप्ता
  • एमजी मेमोरियल स्कूल की संचालिका, बबिता सिकरवार

Black Fungus: छिंदवाड़ा में दो मरीज मिले, प्रशासन अलर्ट

जिले में कम हुआ पॉजिटिविटी रेट

तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित
01 मई589145
02 मई 815 233
03 मई 659091
04 मई738175
05 मई674117
06 मई650121
07 मई769134
08 मई684119
09 मई608112
10 मई67585
11 मई682 68
12 मई67659
13 मई1034 61
14 मई95552
15 मई99543

मुरैना। जिले में कोरोना की स्थिति में थोड़ा सुधार देखा गया है. पिछले 6 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की कम संख्या आने से लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं शनिवार देर रात तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल की कुल 995 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से कुल 43 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. 7 ऐसे मरीज भी मिले हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि 114 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर भी लौटे. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों का संख्या घटकर 779 हो गई है.

24 घंटे में जिले में 43 नए मरीज मिले

शनिवार को GRMC की प्राप्त 171 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 27 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 824 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन 43 मरीजों में से 07 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 36 ही माने जाएंगे. जिनमें से जौरा, कैलारस, सबलगढ, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा, खड़ियार और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव पाए गए. शनिवार देर रात तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. इन 3 मौत को मिलाकर अब जिले में मौत का आंकड़ा 126 पर पहुंच गया.

Corona positivity rate is decreasing in Morena
लगातार कम हो रही संक्रमितों की संख्या

शनिवार को इन लोगों की मौत

  • पोरसा के कोन्थर गाव निवासी, जगदीश तौमर
  • गर्ल्स कॉलेज रोड निवासी, विवेक गुप्ता
  • एमजी मेमोरियल स्कूल की संचालिका, बबिता सिकरवार

Black Fungus: छिंदवाड़ा में दो मरीज मिले, प्रशासन अलर्ट

जिले में कम हुआ पॉजिटिविटी रेट

तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित
01 मई589145
02 मई 815 233
03 मई 659091
04 मई738175
05 मई674117
06 मई650121
07 मई769134
08 मई684119
09 मई608112
10 मई67585
11 मई682 68
12 मई67659
13 मई1034 61
14 मई95552
15 मई99543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.