ETV Bharat / state

राहत की खबर: लगातार कम हो रही कोरोना संक्रिमितों की संख्या, बीती रात 20 पॉजिटिव मरीज मिले - Corona cases are decreasing in mp

जिले में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना सैंपल की कुल 752 रिपोर्ट मिली, जिसमें 20 मरीज पॉजिटिव मिले.

Corona case is decreasing in Morena
मुरैना में घट रहा कोरोना का मामला
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:03 AM IST

मुरैना। जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण और एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 752 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 20 मरीज पॉजिटिव निकले हैं, जिनमें से 4 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. इसके अलावा कोरोना के दो मरीजों की मौत भी हो गई है. वहीं, 39 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं.

मुरैना में 32 मरीज मिले

रविवार को GRMC की प्राप्त 359 सैंपल की रिपोर्ट में से सिर्फ 16 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 393 सैंपलों की रिपोर्ट में से मात्र 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 20 मरीजों में से 4 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं इसलिए नए मरीज 16 ही माने जाएंगे. जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 135 हो गई है.

लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण का आकंड़ा

तारीख सैंपल रिपोर्टसंक्रमित मरीज
16 मई77249
17 मई77031
18 मई94729
19 मई92071
20 मई 85727
21 मई85614
22 मई80232
23 मई75220

जिले में 339 पॉजिटिव मरीज

रविवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 969 पर पहुंच गया है, जिसमें 7 हजार 552 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 339 पर पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 135 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौतें ही बता रहे हैं.

मुरैना। जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण और एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. रविवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 752 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 20 मरीज पॉजिटिव निकले हैं, जिनमें से 4 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. इसके अलावा कोरोना के दो मरीजों की मौत भी हो गई है. वहीं, 39 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं.

मुरैना में 32 मरीज मिले

रविवार को GRMC की प्राप्त 359 सैंपल की रिपोर्ट में से सिर्फ 16 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 393 सैंपलों की रिपोर्ट में से मात्र 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 20 मरीजों में से 4 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं इसलिए नए मरीज 16 ही माने जाएंगे. जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 135 हो गई है.

लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण का आकंड़ा

तारीख सैंपल रिपोर्टसंक्रमित मरीज
16 मई77249
17 मई77031
18 मई94729
19 मई92071
20 मई 85727
21 मई85614
22 मई80232
23 मई75220

जिले में 339 पॉजिटिव मरीज

रविवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 969 पर पहुंच गया है, जिसमें 7 हजार 552 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 339 पर पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 135 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौतें ही बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.