ETV Bharat / state

रिक्शा को हटवाने को लेकर विवाद, दो लोग घायल, पांच पर केस दर्ज - मुरैना न्यूज

मुरैना के सबलगढ़ में एक सब्जी मंडी में दुकान के सामने से ई-रिक्शा हटवाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने लाठी डंडों से दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी. घटना में दो लोग घायल हो गए.

Fight in vegetable market
सब्जी मंडी में लड़ाई
author img

By

Published : May 14, 2021, 4:27 PM IST

मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र की गल्ला मंडी में संचालित थोक सब्जी मंडी में आज सुबह दुकान के सामने रखे ई-रिक्शा को हटवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडे चले जिसमें पांच लोग घायल हो गए. जिनको सबलगढ़ अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. झगड़े के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में खास बात ये है कि सब्जी मंडी में भीड़ देखकर साफ नजर आ रहा है, कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है. हालांकि झगड़े के मामले में पुलिस दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया है.

सब्जी मंडी में लड़ाई
  • ये है पूरा मामला

दरअसल सबलगढ में रहने वाला भवानी उर्फ भगवान सिंह कुशवाह थोक सब्जी मंडी में दुकान पर सब्जी बेचता है. रोजाना की तरह आज भी वो अपने बेटे प्रदीप कुशवाह के साथ दुकान पर सब्जी बेच रहा था. तभी सुनहरा रोड निवासी हरिसिंह जादौन अपने छोटे भाई कृष्णपाल सिंह और रिंकू जादौन के साथ अपने ई-रिक्शा से सब्जी मंडी आए. उन्होंने अपना ई-रिक्शा भगवान सिंह की दुकान के सामने खड़ा कर दिया. जिसकी वजह से सब्जी लेने वालों को परेशानी हो रही थी. जब भगवान सिंह ने ई-रिक्शा हटाने को कहा तो हरिसिंह जादौन भगवान सिंह को अपशब्द कहने लगा. जब भगवान सिंह ने गाली देने से मना किया तो हरिसिंह ने भगवान सिंह से हाथापाई कर दी.

उज्जैन में पैसों के विवाद में दोस्त की हत्या, तीन आरोपी फरार

इसी बात को लेकर हरिसिंह के दोनों भाईयों ने मिलकर भगवान सिंह को लाठी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया. तभी भगवान सिंह का बेटा प्रदीप भी आ गया, लेकिन तीनों ने उस पर भी हमला कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक लाठी डंडे चले. जिसमें दुकानदार भगवान सिंह और उसका बेटा प्रदीप गंभीर घायल है. दूसरे पक्ष से तीनों भाइयों को हल्की फुल्की चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए सबलगढ़ अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है.

  • मंडी में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

सबलगढ सब्जी मंडी में जब दोनों पक्षों में झगड़ा हो रहा था. तभी किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में मारपीट तो दिखाई दे रही है, लेकिन उसमें एक खास बात और है कि सब्जी मंडी में भीड़ का दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि मुरैना जिले में लॉकडाउन खुल चुका है और कोरोना संक्रमण से लोगों को मुक्ति मिल गई है. सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम दिख रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लॉकडाउन में इतनी भीड़ को देखकर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन प्रशासन कार्रवाही के लिए अपनी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जाग पा रहा है.

मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र की गल्ला मंडी में संचालित थोक सब्जी मंडी में आज सुबह दुकान के सामने रखे ई-रिक्शा को हटवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडे चले जिसमें पांच लोग घायल हो गए. जिनको सबलगढ़ अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. झगड़े के दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में खास बात ये है कि सब्जी मंडी में भीड़ देखकर साफ नजर आ रहा है, कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है. हालांकि झगड़े के मामले में पुलिस दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया है.

सब्जी मंडी में लड़ाई
  • ये है पूरा मामला

दरअसल सबलगढ में रहने वाला भवानी उर्फ भगवान सिंह कुशवाह थोक सब्जी मंडी में दुकान पर सब्जी बेचता है. रोजाना की तरह आज भी वो अपने बेटे प्रदीप कुशवाह के साथ दुकान पर सब्जी बेच रहा था. तभी सुनहरा रोड निवासी हरिसिंह जादौन अपने छोटे भाई कृष्णपाल सिंह और रिंकू जादौन के साथ अपने ई-रिक्शा से सब्जी मंडी आए. उन्होंने अपना ई-रिक्शा भगवान सिंह की दुकान के सामने खड़ा कर दिया. जिसकी वजह से सब्जी लेने वालों को परेशानी हो रही थी. जब भगवान सिंह ने ई-रिक्शा हटाने को कहा तो हरिसिंह जादौन भगवान सिंह को अपशब्द कहने लगा. जब भगवान सिंह ने गाली देने से मना किया तो हरिसिंह ने भगवान सिंह से हाथापाई कर दी.

उज्जैन में पैसों के विवाद में दोस्त की हत्या, तीन आरोपी फरार

इसी बात को लेकर हरिसिंह के दोनों भाईयों ने मिलकर भगवान सिंह को लाठी और डंडों से पीटना शुरू कर दिया. तभी भगवान सिंह का बेटा प्रदीप भी आ गया, लेकिन तीनों ने उस पर भी हमला कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक लाठी डंडे चले. जिसमें दुकानदार भगवान सिंह और उसका बेटा प्रदीप गंभीर घायल है. दूसरे पक्ष से तीनों भाइयों को हल्की फुल्की चोटें आई है. घायलों को इलाज के लिए सबलगढ़ अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है.

  • मंडी में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

सबलगढ सब्जी मंडी में जब दोनों पक्षों में झगड़ा हो रहा था. तभी किसी ने झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में मारपीट तो दिखाई दे रही है, लेकिन उसमें एक खास बात और है कि सब्जी मंडी में भीड़ का दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि मुरैना जिले में लॉकडाउन खुल चुका है और कोरोना संक्रमण से लोगों को मुक्ति मिल गई है. सब्जी मंडी में लोगों का हुजूम दिख रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लॉकडाउन में इतनी भीड़ को देखकर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन प्रशासन कार्रवाही के लिए अपनी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जाग पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.