मुरैना। सम्राट मिहिर भोज को लेकर दो समुदायों के बीच ग्वालियर से शुरू हुए विवाद की लपटें मुरैना तक पहुंच गई है. सम्राट को अपनी-अपनी जाति और वंश का बताकर गुर्जर और क्षत्रिय आमने-सामने (Gujjar and Kshatriya Face to Face) आ गए हैं. मुरैना में सड़क जाम के बाद नुराबाद और बानमोर थाना क्षेत्र में 12 से अधिक युवकों ने गुरुवार को मुरैना और ग्वालियर के बीच चलने वाली बसों में तोड़फोड़ (Buses Vandalized) की. फिलहाल किसी सवारी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह इलाका गुर्जर बाहुल्य है. वर्ग संघर्ष की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. शहर के कोचिंग संस्थान भी तीन दिन तक बंद (Coaching Institute Closed) रहेंगे.
शिलालेख में मिहिर भोज को गुर्जर बताया
दरअसल कुछ दिन पहले ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति लगाई गई. इसके बाद ग्वालियर में लगी मुर्ती को लेकर मुरैना में विवाद शुरू हो गया. इस मूर्ति के नीचे लगे शिलालेख में मिहिर भोज को गुर्जर बताया गया. इसी बात को लेकर दोनों वर्गों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है.
जिसके बाद गुरुवार को क्षत्रिय समाज के युवाओं ने मिहिर भोज को राजपूत क्षत्रिय बताते हुए प्रतिमा के साथ छेडखानी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया. वहीं, ऑल इंडिया गुर्जर विकास संगठन के बैनर तले गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने देर शाम को एसपी ऑफिस पहुंचकर एएसपी को ज्ञापन दिया. कई इलाकों में मारपीट और बसों में तोड़फोड़ की खबरें आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
क्षत्रिय समाज के युवाओं ने किया प्रदर्शन
विवाद को लेकर क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवा गुरुवार को मुरैना शहर की एमएस रोड स्थित संग्रहालय पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने प्रदर्शन किया. जिसके बाद वे रैली के रूप में पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंचें. यहां प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मिहिर भोज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों और सोशल मीडिया पर क्षत्रिय समाज के संबंध में भद्दी पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.
दबंग ने आदिवासी की जमीन पर किया कब्जा, गुस्साएं ग्रामीणों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, Live video
गुर्जर समाज के युवाओं ने किया प्रदर्शन
ऑल इंडिया गुर्जर विकास संगठन के बैनर तले गुर्जर समाज के एक 100 से अधिक लोग प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह हर्षाना रान्सू के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम एसपी ऑफिस पहुंचें. जहां पर सभी लोग पहले परिसर में बैठकर भजन गाने लगे. इसके बाद उन्होंने एएसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में गुर्जर समाज के संतजनों, आराध्यों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
पुलिस छावनी में बदलेगा मुरैना
मुरैना जिला प्रशासन को इस बात का अंदेशा हो गया है कि वर्ग संघर्ष भड़क सकता है. लिहाजा आनन-फानन में देर शाम जिला प्रशासन ने एक आदेश निकालकर जिले के कोचिंग संस्थानों को तीन दिन के लिए बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. दूसरी तरफ शुक्रवार से शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जा रही है.
निगम ठेकेदार पर क्यों फूटा गुस्सा, गाड़ी में जमकर की तोड़फोड़, देखें video
ग्वालियर में प्रदरर्शनकारियों पर लगाया जाएगा NSA
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, SP अमित सांघी ने दोनों जातियों के नेताओं का बुलाकर कहा कि सम्राट मिहिर किसी भी वंश या समुदाय के हों, लेकिन उनको लेकर शहर में माहौल न बिगाड़ा जाए. यदि चेतावनी के बाद भी कोई नहीं मानता है, तो वह NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) और जिलाबदर की कार्रवाई के लिए तैयार रहे. मामला न्यायालय में है और जब तक कोई फैसला नहीं हो जाता है, तब तक किसी भी तरह का विवाद न करें. दोनों पक्षों ने एक दूसरे से गले मिलकर वादा किया है कि वह किसी तरह का कोई विवाद नहीं करेंगे.