मुरैना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ग्वालियर की सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस ने रोक दिया. वहीं जब कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, तो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि इन कांग्रेसियों को कुछ समय बाद रिहा कर दिया गया.
दरअसल जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा है, तभी से कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भी एक कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर में किया गया था. जिसके चलते कार्यक्रम का विरोध करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीजेपी सदस्यता कार्यक्रम मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है. जिसे पुलिस लगातार नजरअंदाज कर रही है. पुलिस भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रही है. इसे लेकर ही कांग्रेसी विरोध करने मुरैना से ग्वालियर पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें रोकते हुए जेल भेज दिया था.
कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी देते समय यह संकल्प लिया कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस के पुनः सरकार नहीं बना लेंगे और खरीद-फरोख्त से बनाई गई भाजपा सरकार को सत्ता से नहीं हटा देते, तब तक लगातार सिंधिया और सिंधिया के समर्थकों का विरोध करते रहेंगे. चाहे पुलिस और प्रशासन प्रदेश सरकार के दबाव में कितनी बार जेल भेजने की कार्रवाई करे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने गाड़ियों के टायर पंचर करने के आरोप भी लगाए हैं.