मुरैना। भाजपा को मुरैना में झटका लगा है. ज्योतिरादित्य और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाली मुरैना जिले की 5 सीटों में से 3 पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है.यहां तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हांसिल की है. मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मावई ने बाजी मारी है. जबकि केवल दो सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है.
सुमावली विधानसभा का हाल
सुमावली से बीजेपी प्रत्याशी ऐदल सिंह कंषाना हार गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाह ने उन्हें शिकस्त दी है. ऐदल सिंह दिग्विजय सिंह के करीबी थे और कमलनाथ सरकार से नाराजगी के चलते भाजपा का दामन थामा था.
दिमनी में कांग्रेस जीती
दिमनी से मंत्री गिर्राज दंडोतिया को कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने शिकस्त दे दी है. रविंद्र सिंह तोमर वहीं प्रत्याशी हैं, जिन्हें टिकट मिलने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया और वो भी भरोसे पर खरे उतरे.
बीजेपी का दो सीटों पर कब्जा
जौरा में बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को हराया है. जबकि अंबाह में भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखवार को हराया है.
नहीं चला तोमर- सिंधिया का जादू
यहां चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में एक रैली में कहा था कि आपके क्षेत्र के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर हैं. वे नरेंद्र मोदी के बगल में बैठते हैं. इसलिए यहां पर बीजेपी प्रत्याशी का जीतना जरूरी है. उपुचनाव के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां पर 7 बार रैली की थी. सिंधिया ने भी बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी.