मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए दाल और तेल को महंगे दामों में खरीदने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके विरोध में मुरैना शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. बच्चों के राशन में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लगाते हुए शहर की प्रमुख सड़कों पर रैली निकाली गई. उसके बाद पुरानी कलेक्टोरेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इसके बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम आरएस बाकना को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही कांग्रेस ने एक किलो तुअर दाल और एक बोतल तेल भी मुख्यमंत्री के लिए भेजी.
क्या है पूरा मामला ?
प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन के बदले गेहूं और चावल मिलता था. इसके अलावा इस राशन को पकाने के लिए हर बच्चे को नगद राशि मिलती थी. मध्य प्रदेश सरकार ने 73 दिन की राशि के बदले बच्चों को तुअर की दाल और सोयाबीन का तेल दिया है. सरकार ने जो तुअर की दाल बच्चों को देने के लिए खरीदी है. उसके दाम 139 रुपए किलो हैं और सोयाबीन तेल के दाम 131 रुपए किलो लगाया है. जब दाल और तेल की खरीदी हुई थी. तब दाल के दाम 90 रुपए किलो और तेल के दाम 100 से 110 रुपए किलो के बीच थे.
क्यों हो रह है विरोध प्रदर्शन ?
मध्याह्न भोजन में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के विरोध में मुरैना शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा के साथ सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए. करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए सदर बाजार से नारेबाजी करने के साथ-साथ रैली शुरू की. जो हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, स्टेशन रोड और ओवरब्रिज चौराहा होते हुए पुरानी कलेक्टोरेट पहुंची. कलेक्टोरेट पर कांग्रेसियों ने बच्चों के राशन खरीदी में हुई धांधली पर शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
उग्र आंदोलन की चेतावनी दी...
शहर अध्यक्ष ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने किसी रिश्तेदार को राशन सप्लाई का ठेका दे दिया है. इसलिए बच्चों को तेल और दाल इतना महंगा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि तुअर की दाल बाजार में 80 से 90 रुपए किलो है,तो सोयाबीन का तेल 100 से 110 रुपए किलो है. कांग्रेसियों ने बच्चों के राशन सप्लाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. सप्लाई को जल्द से जल्द कैंसिल करने की मांग उठाई है. अगर ये टेंडर जल्द केंसिल नहीं किया गया तो कांग्रेस आगे उग्र आंदोलन करेगी. इसके साथ-साथ कांग्रेस शिवराज मामा के लिए बाजार में भीख मांगकर तेल और दाल इकठ्ठा कर भोपाल भेजेगी.