ETV Bharat / state

खरीदने वाले हैं तो बिकने वाले भी मिल ही जाएंगे, BJP चुनाव नहीं होने देना चाहतीः कांग्रेस - विधायक बैजनाथ कुशवाह

कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके विधायक बैजनाथ कुशवाह भी कहने लगे हैं कि खरीदने वाले हैं तो बिकने वाले भी मिल ही जाते हैं.

MLA Baijnath Kushwah
विधायक बैजनाथ कुशवाह
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 9:04 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले ये संख्या जहां 22 थी, वहीं अब धीरे-धीरे ये संख्या 27 तक पहुंच गई है. लगातार विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पूर्व सीएम कमलनाथ और विधायक बैजनाथ कुशवाह भी कहने लगे हैं कि खरीदने वाले हैं तो बिकने वाले भी मिल ही जाते हैं. जिसको जाना है वो जा सकता है. साथ ही विधायक ने ये भी दावा किया है कि बीजेपी के भी कई विधायक अभी भी उनके संपर्क में हैं, लेकिन कांग्रेस बीजेपी की तरह लोकतंत्र की हत्या नहीं करना चाहती है.

27 सीटों पर किया जीत का दावा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने साफ कहा है कि अगर हम भी ऐसा करेंगे तो भाजपा और कांग्रेस में अंतर क्या रह जाएगा. कांग्रेस विधायक की माने तो कांग्रेस, बीजेपी को उपचुनाव में ही जवाब देगी. बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाएंगे और बीजेपी को जनता उनकी सौदेबाजी का जवाब देगी.

बीजेपी ने मुझे दिया पार्टी में आने का ऑफरः कुशवाह

सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार फिर से उनको खरीदने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर राज्यसभा चुनाव के दौरान 15 करोड़ का ऑफर देने के साथ क्रॉस वोटिंग करने को कहा था, लेकिन विधायक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब बैजनाथ 50 करोड़ में नहीं बिका तो अब कैसे बिकेगा.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक बार फिर से बीजेपी ने श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को खरीदने की कोशिश की. बैजनाथ कुशवाह ने बताया कि बाबू जंडेल को बीजेपी की ओर से 50 करोड़ का ऑफर दिया गया था, ताकि वह बीजेपी में शामिल हो जाएं, लेकिन श्योपुर विधायक ने बीजेपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया. विधायक ने कहा कि बीजेपी की मंशा ही यही है कि भविष्य में चुनाव ही न हो.

मुरैना। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले ये संख्या जहां 22 थी, वहीं अब धीरे-धीरे ये संख्या 27 तक पहुंच गई है. लगातार विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पूर्व सीएम कमलनाथ और विधायक बैजनाथ कुशवाह भी कहने लगे हैं कि खरीदने वाले हैं तो बिकने वाले भी मिल ही जाते हैं. जिसको जाना है वो जा सकता है. साथ ही विधायक ने ये भी दावा किया है कि बीजेपी के भी कई विधायक अभी भी उनके संपर्क में हैं, लेकिन कांग्रेस बीजेपी की तरह लोकतंत्र की हत्या नहीं करना चाहती है.

27 सीटों पर किया जीत का दावा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने साफ कहा है कि अगर हम भी ऐसा करेंगे तो भाजपा और कांग्रेस में अंतर क्या रह जाएगा. कांग्रेस विधायक की माने तो कांग्रेस, बीजेपी को उपचुनाव में ही जवाब देगी. बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि आने वाले उपचुनाव में सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाएंगे और बीजेपी को जनता उनकी सौदेबाजी का जवाब देगी.

बीजेपी ने मुझे दिया पार्टी में आने का ऑफरः कुशवाह

सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार फिर से उनको खरीदने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर राज्यसभा चुनाव के दौरान 15 करोड़ का ऑफर देने के साथ क्रॉस वोटिंग करने को कहा था, लेकिन विधायक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि जब बैजनाथ 50 करोड़ में नहीं बिका तो अब कैसे बिकेगा.

कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक बार फिर से बीजेपी ने श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को खरीदने की कोशिश की. बैजनाथ कुशवाह ने बताया कि बाबू जंडेल को बीजेपी की ओर से 50 करोड़ का ऑफर दिया गया था, ताकि वह बीजेपी में शामिल हो जाएं, लेकिन श्योपुर विधायक ने बीजेपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया. विधायक ने कहा कि बीजेपी की मंशा ही यही है कि भविष्य में चुनाव ही न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.