मुरैना। केबिनेट की बैठक में भले ही मध्य प्रदेश में नकली शराब बनाने वालों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान पारित हो गया हो. लेकिन जिस तरह से प्रदेश में धड़ल्ले से जहरीली शराब बिक रही है. जहरीली शराब के धंधे में बीजेपी के नेता शामिल है. यह कहना है कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह का. कुशवाह ने कहा कि प्रदेश में लगातार नकली शराब के मामले सामने आ रहे है, लेकिन सरकार इसको रोकने में नाकाम साबित हुई है. सरकार केवल कानून बनाने के नाम पर वाहा वाही लूटना चाहती है.
भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बेच रहे नकली शराब
विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि बीजेपी के नेता ही अवैध शराब के धंधे में शामिल है. जिसके कारण शराब माफियाओं पर रोक लगाना नामुमकिन है. जहरीली शराब से मुरैना में 28 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद भी सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई. अभी तक अपराधी पुलिस के शिकंजे से बाहर है. पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई. लेकिन सरकार इस पर ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. उसका बड़ा कारण है कि अवैध शराब बेचने वाले भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हैं.
मालवा-निमाड़ में 'जहर' का कहर, शराब पीने के बाद 20 लोगों ने गवाई जान, आंकड़ों में दर्ज हुई 13 मौत
लोगों की मौत के बाद भी सरकार नहीं जागी
सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि कई हादसे होने के बाद भी सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम रही है. जिसके पीछे की बड़ी वजह है कि सरकार को लोगों की जान से ज्यादा अपने उन नेताओं की परवाह है. जो इस व्यवस्था में शामिल हैं. यहीं वजह है कि कोरोना काल में लोगों की मौत होने के बाद भी सरकार नहीं जागी.