ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के घर के सामने जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत, 1.86 करोड़ रुपए धोखाधड़ी का है आरोप - ग्वालियर का जयारोग्य अस्पताल

कांग्रेस विधायक के घर के सामने जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत हो गई, विधायक पर मृतक से एक करोड़ 86 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस बावत हाल ही में मृतक ने विधायक पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

Congress MLA Ajab Singh cheated Rs 1 crore 86 lakh with property dealer
कांग्रेस विधायक के घर के सामने जहर खाने वाले प्रॉपर्टी डीलर की मौत
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 1:32 PM IST

ग्वालियर। मुरैना के सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने दो दिन पहले रात में विधायक के घर के बाहर जहर खा लिया था, उसे गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई. डीडी नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र के विक्रमपुर और सोहनपुर में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 करोड़ रुपए लेने के आरोप में कांग्रेस विधायक पर FIR, जानिए पूरा मामला

विधायक आवास पर प्रॉपर्टी डीलर ने खाया जहर

प्रॉपर्टी डीलर ने जिन लोगों को प्लॉट दिलवाया था, वे अब सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का मामला सामने आने के बाद उससे रुपये वापस मांग रहे थे, जिससे सीताराम शर्मा डिप्रेशन में थे और इसी के चलते वे विधायक के गोला का मंदिर स्थित काल्पि ब्रिज के पास बने आवास पर रुपये मांगने पहुंचे थे, तमाम प्रयासों के बाद जब विधायक के घर के दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने वहीं सल्फास की गोली खा ली. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और उसे जयारोग्य अस्पताल ले गए. प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई.

'शांतिदूत' के निधन से शोक में डूबा चंबल अंचल, आज शाम आएगा पार्थिव शरीर. राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

पुलिस की लापरवाही ने ली प्रॉपर्टी डीलर की जान

मंगलवार सुबह तहसीलदार शारदा पाठक अस्पताल पहुंचकर प्रॉपर्टी डीलर के बयान पंजीबद्ध कर लिए थे, मृतक की पत्नी का कहना है कि विधायक ने उनके पति के साथ एक करोड़ 86 लाख रुपये की ठगी की है. इसी के चलते वह डिप्रेशन में थे. वहीं प्रॉपर्टी डीलर के मित्र रविन्द्र भदौरिया ने पुलिस पर दबाव के चलते कार्रवाई में लेटलतीफी करने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर आरोपी विधायक के खिलाफ समय रहते कार्रवाई हुई होती तो ये हालात पैदा नहीं होते.

ग्वालियर। मुरैना के सुमावली से विधायक अजब सिंह कुशवाहा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने दो दिन पहले रात में विधायक के घर के बाहर जहर खा लिया था, उसे गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई. डीडी नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र के विक्रमपुर और सोहनपुर में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 करोड़ रुपए लेने के आरोप में कांग्रेस विधायक पर FIR, जानिए पूरा मामला

विधायक आवास पर प्रॉपर्टी डीलर ने खाया जहर

प्रॉपर्टी डीलर ने जिन लोगों को प्लॉट दिलवाया था, वे अब सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने का मामला सामने आने के बाद उससे रुपये वापस मांग रहे थे, जिससे सीताराम शर्मा डिप्रेशन में थे और इसी के चलते वे विधायक के गोला का मंदिर स्थित काल्पि ब्रिज के पास बने आवास पर रुपये मांगने पहुंचे थे, तमाम प्रयासों के बाद जब विधायक के घर के दरवाजे नहीं खुले तो उन्होंने वहीं सल्फास की गोली खा ली. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और उसे जयारोग्य अस्पताल ले गए. प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई.

'शांतिदूत' के निधन से शोक में डूबा चंबल अंचल, आज शाम आएगा पार्थिव शरीर. राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

पुलिस की लापरवाही ने ली प्रॉपर्टी डीलर की जान

मंगलवार सुबह तहसीलदार शारदा पाठक अस्पताल पहुंचकर प्रॉपर्टी डीलर के बयान पंजीबद्ध कर लिए थे, मृतक की पत्नी का कहना है कि विधायक ने उनके पति के साथ एक करोड़ 86 लाख रुपये की ठगी की है. इसी के चलते वह डिप्रेशन में थे. वहीं प्रॉपर्टी डीलर के मित्र रविन्द्र भदौरिया ने पुलिस पर दबाव के चलते कार्रवाई में लेटलतीफी करने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर आरोपी विधायक के खिलाफ समय रहते कार्रवाई हुई होती तो ये हालात पैदा नहीं होते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.