मुरैना। सुमावली विधायक और पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना ने बीजेपी- बसपा के प्रत्याशियों पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक ने दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को बाहरी करार देते हुए कहा कि अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है. एदल सिंह कंसाना ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुरैना की जनता ने तोमर को 2009 जिताया था
लेकिन नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना की जनता को बीच में ही छोड़कर चले गए.
कांग्रेस विधायक एदल सिंह कंसाना ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसके बाद वह मुरैना के लोगों को छोड़ कर चले गए फिर तोमर ग्वालियर से चुनाव लड़े और उन्हें वहां भी जनता का भी सहयोग नहीं मिला है, इसलिए एक बार फिर मुरैना आ गए है. लेकिन मुरैना की जनता इन नेताओं का खेल समझ गई है.
9बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा के फरीदाबाद से विधायक रह चुके करतार सिंह भडाना को मुरैना का उम्मीदवार बनाकर भेजा है. मुरैना में गुर्जर समुदाय का बड़ी संख्या में वोट हैं और किसी राजनीतिक पार्टी से गुर्जर समाज का कोई प्रत्याशी भी नहीं है. लेकिन इसलिए क्षेत्र की जनता चाहे वह गुर्जर समाज की हो या अन्य समाज की, बाहरी प्रत्याशियों के बहकावे और झांसे में आने वाली नहीं है. वहीं जो उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. इस समय क्षेत्र में जनता कांग्रेस के साथ है और सभी लोग पूरी ईमानदारी से कांग्रेस के साथ काम करने को तैयार हैं.