मुरैना। कोरोना से लड़ने के लिए कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय ने जौरा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के लिए गाड़ियां भेजी. ये गाड़ियां गांव-गांव पहुंचकर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही हैं. कांग्रेसी नेता इस काम के लिए 5 गाड़ियों में टैंकर बनाकर और कंप्रेसर लगाकर छिड़काव करने के लिए गांव-गांव भेजा है.
अभी तक 2 सैकड़ा से अधिक गांव एवं कैलारस शहर सहित जौरा में सैनिटाइजर का छिड़काव कर चुकी है. वाहन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर गली-गली में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. कांग्रेसी नेता का कहना है कि इस दौर में हमारी प्राथमिकता सभी को स्वस्थ रखने की है.
सरकारी स्तर पर सैनिटाइजर का पर्याप्त छिड़काव नहीं हो पा रहा था, इसलिए उन्होंने खुद के स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू कराया है. उनका संकल्प है कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र हमेशा के लिए कोरोना मुक्त बना रहे.