ETV Bharat / state

खाट पंचायत के बाद विधायक राकेश मावई के घर जुटे कांग्रेस नेता - विधायक राकेश मावई के घर जुटे कांग्रेस नेता

खाट पंचायत में भाग लेने आए मध्य प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं ने मुरैना विधायक राकेश मावईं के निवास पहुंचकर भोजन किया.

Congress leader arrives at MLA Rakesh Mavai house after Khat Panchayat
राकेश मावई के घर जुटे कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:55 PM IST

मुरैना। खाट पंचायत में भाग लेने आए मध्य प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं ने मुरैना विधायक राकेश मावईं के निवास पहुंचकर भोजन किया. कांग्रेस विधायक राकेश मावई के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह के अलावा कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे.

राकेश मावई के घर जुटे कांग्रेस नेता

कभी सिंधिया के खास रहने वाले कांग्रेसी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मावई उप-चुनावों से पहले सिंधिया खेमे को छोड़कर दिग्विजय सिंह की साथ जुड़ गए थे. उसी का नतीजा देखने को मिल रहा है, कि दिग्विजय सिंह के मुरैना दौरा के समय न केवल दिव्या सिंह बल्कि जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा सहित कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और अनेक कांग्रेसी नेता राकेश मावई के निवास पर पहुंचे.

इससे यह स्पष्ट हो गया है कि राकेश मावई जितने नजदीक ज्योतिराज सिंधिया के हुआ करते थे, आज उतने ही नजदीक दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के भी हो चुके हैं.यही कारण है कि दिग्विजय सिंह कभी एदलसिंह के आका हुआ करते थे, वह आज राकेश मावई के घर पहुंच कर यह संदेश दे रहे हैं कि उनके लिए मुरैना में कई और ठिकाने भी हैं.

मुरैना। खाट पंचायत में भाग लेने आए मध्य प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं ने मुरैना विधायक राकेश मावईं के निवास पहुंचकर भोजन किया. कांग्रेस विधायक राकेश मावई के निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह के अलावा कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे.

राकेश मावई के घर जुटे कांग्रेस नेता

कभी सिंधिया के खास रहने वाले कांग्रेसी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मावई उप-चुनावों से पहले सिंधिया खेमे को छोड़कर दिग्विजय सिंह की साथ जुड़ गए थे. उसी का नतीजा देखने को मिल रहा है, कि दिग्विजय सिंह के मुरैना दौरा के समय न केवल दिव्या सिंह बल्कि जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा सहित कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव और अनेक कांग्रेसी नेता राकेश मावई के निवास पर पहुंचे.

इससे यह स्पष्ट हो गया है कि राकेश मावई जितने नजदीक ज्योतिराज सिंधिया के हुआ करते थे, आज उतने ही नजदीक दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के भी हो चुके हैं.यही कारण है कि दिग्विजय सिंह कभी एदलसिंह के आका हुआ करते थे, वह आज राकेश मावई के घर पहुंच कर यह संदेश दे रहे हैं कि उनके लिए मुरैना में कई और ठिकाने भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.