मुरैना। बीजेपी सांसद बीडी शर्मा के दिए गए बयान पर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि या तो बीडी शर्मा झूठ बोल रहे हैं या फिर उनकी पार्टी के नेता जो आए दिन कहते हैं कि कांग्रेस के दस विधायक संपर्क में है या 20 विधायक संपर्क में है. बीजेपी के नेताओं को जेल जाने का डर सताने लगा है इसलिए वह लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं.
यादों के खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने कहा था कि बीएसपी विधायक द्वारा 50 करोड़ का बीजेपी का ऑफर देना वाली बात सिर्फ कांग्रेस का राजनीतिक प्रोपोगेंडा है. बीजेपी ऐसी राजनीति कभी नहीं करती. इस बयान पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते है कि 22 दिन में सरकार गिरा देंगे, कोई कह रह रहा है हमारे पास 10 विधायक सम्पर्क में है, कोई कह रहा 20 विधायक सम्पर्क में हैं. या तो बीडी शर्मा झूठ बोल रहे हैं या फिर उनकी पार्टी के नेता अब ये वही तय कर लें.
प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि ई-टेंडर घोटाला, व्यापम घोटाला, स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीदी के घोटाले ये सब खुलने वाले है, जेल उनके करीब आता दिखाई दे रहा है. इसलिए ये लोगों का ध्यान भटका रहे हैं जिससे अधिकारी जांच सही न करें, और जांच में देरी हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चेहरा बेनकाब हो चुका है. अब भ्रष्टाचार में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.