मुरैना। कमलनाथ सरकार में नदी न्यास के अध्यक्ष रहे कंप्यूटर बाबा ने मुरैना का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर चुने हुए प्रतिनिधियों को खरीदने का आरोप लगाया और कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में जाने वाले सभी विधायकों के क्षेत्र में उनके खिलाफ रैली करने का शंखनाद किया. उन्होंने कह, 'चुनाव के दौरान इन विधानसभाओं में घर-घर जाकर जनता का मत बेचने वाले विधायकों का विरोध करूंगा और इन्हें हराने के लिए जनता से अपील करूंगा.'
कंप्यूटर बाबा ने कह, 'भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या करने की राजनीति कर रही है. वह धर्म की आड़ में धर्म विरोधी काम कर रही है.' जब कंप्यूटर बाबा से राम मंदिर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे राम मंदिर पर कुछ नहीं कहेंगे इसके लिए देश में बहुत सारे संत हैं.
कंप्यूटर बाबा ने चंबल क्षेत्र में हो रहे चंबल नदी के रेत के अवैध उत्खनन से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा, यह मेरे कार्य क्षेत्र में नहीं आते दूसरी और उन्होंने भिंड में ओपीएस भदौरिया के क्षेत्र से तीन डंपर पकड़े जाने पर अपनी सफलता का गुणगान भी किया. उन्होंने कहा कि ओपीएस भदौरिया खुद अवैध रेत खनन में लिप्त होकर रेत की चोरी करवा रहे थे, ये इसी का परिणाम है.