ETV Bharat / state

शराब की दुकानें खुलने से पहले ठेकेदार का विरोध, कलेक्टर से की शिकायत - morena news

अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान खुलने से पहले ही लोगों ने ठेकेदार का खिलाफ कलेक्टर और आबकारी अधिकारी से मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

liquor shop
शराब की दुकान
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:05 PM IST

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान खुलने से पहले ही शहरवासियों ने ठेकेदार का विरोध शुरू कर दिया है. दरअसल, जौरा थाने के ठीक सामने अंग्रेजी शराब और देसी शराब की दुकानें संचालित हैं, जिनके पास हनुमान मंदिर स्कूल सहित एक प्राइवेट अस्पताल भी है, जिसके चलते वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नियमानुसार भी इस तरह के सार्वजनिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए. ऐसे में लोगों ने ठेकेदार की शिकायत कलेक्टर और आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों से की है.

अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों के खिलाफ शिकायत
जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत
मालूम हो कि जौरा इलाके में कुछ समय पूर्व छैरा गांव में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हुई थी. शराब माफिया कैमिकल लाकर राजस्थान से मुरैना में अवैध शराब की फैक्ट्रियां संचालित कर रहे थे, जिस कारण से 29 लोगों की मौत हुई थी.

शराब पीने से कई घर बर्बाद
कस्बे के लोगों की माने तो शराब पीने से कई घर बर्बाद हो चुके हैं, उसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, अवैध शराब की दुकानें भी नियमों को ताक पर रखकर खोली जा रही हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं ठेकेदार राहुल शिवहरे के खिलाफ सबलगढ़ में पहले से ही राजस्थान से शराब लाकर मुरैना में तस्करी करने का मामला दर्ज है. उसके बाद भी ठेकेदार को ही शराब की दुकानों का ठेका दिया गया है. वहीं दुकानें भी नियम विरुद्ध चलाई जा रही हैं, जिनको हटाने की मांग को लेकर लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की है.


पुलिस के भेष में लुटेरे: लाखों की सरसों लूटी, ट्रैक्टर लेकर फरार, ड्राइवर को नहर के किनारे फेंका

शहर की महिलाओं की मानें तो शराब ठेकेदारों ने गलियों में छोटी-छोटी दुकान खोल रखी हैं. जहां से शराब बेचने का काम करा रहे हैं. जिससे कई घर बर्बाद हो रहे हैं, लोगों का कहना है कि कोरोना की मार और शराब की दुकानों से कई घर बर्बादी की कगार पर हैं. आबकारी अधिकारी की मानें तो उन्हें भी शिकायत प्राप्त हुई है, और इस मामले को लेकर वह जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे. साथ ही राहुल शिवहरे के ऊपर मामला दर्ज होने के बाद भी शराब की दुकान आवंटन होने की बात पर उन्होंने साफ कहा यह मामला पुलिस की जांच में चल रहा है.

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान खुलने से पहले ही शहरवासियों ने ठेकेदार का विरोध शुरू कर दिया है. दरअसल, जौरा थाने के ठीक सामने अंग्रेजी शराब और देसी शराब की दुकानें संचालित हैं, जिनके पास हनुमान मंदिर स्कूल सहित एक प्राइवेट अस्पताल भी है, जिसके चलते वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नियमानुसार भी इस तरह के सार्वजनिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए. ऐसे में लोगों ने ठेकेदार की शिकायत कलेक्टर और आबकारी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों से की है.

अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों के खिलाफ शिकायत
जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत
मालूम हो कि जौरा इलाके में कुछ समय पूर्व छैरा गांव में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की मौत हुई थी. शराब माफिया कैमिकल लाकर राजस्थान से मुरैना में अवैध शराब की फैक्ट्रियां संचालित कर रहे थे, जिस कारण से 29 लोगों की मौत हुई थी.

शराब पीने से कई घर बर्बाद
कस्बे के लोगों की माने तो शराब पीने से कई घर बर्बाद हो चुके हैं, उसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, अवैध शराब की दुकानें भी नियमों को ताक पर रखकर खोली जा रही हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं ठेकेदार राहुल शिवहरे के खिलाफ सबलगढ़ में पहले से ही राजस्थान से शराब लाकर मुरैना में तस्करी करने का मामला दर्ज है. उसके बाद भी ठेकेदार को ही शराब की दुकानों का ठेका दिया गया है. वहीं दुकानें भी नियम विरुद्ध चलाई जा रही हैं, जिनको हटाने की मांग को लेकर लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की है.


पुलिस के भेष में लुटेरे: लाखों की सरसों लूटी, ट्रैक्टर लेकर फरार, ड्राइवर को नहर के किनारे फेंका

शहर की महिलाओं की मानें तो शराब ठेकेदारों ने गलियों में छोटी-छोटी दुकान खोल रखी हैं. जहां से शराब बेचने का काम करा रहे हैं. जिससे कई घर बर्बाद हो रहे हैं, लोगों का कहना है कि कोरोना की मार और शराब की दुकानों से कई घर बर्बादी की कगार पर हैं. आबकारी अधिकारी की मानें तो उन्हें भी शिकायत प्राप्त हुई है, और इस मामले को लेकर वह जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे. साथ ही राहुल शिवहरे के ऊपर मामला दर्ज होने के बाद भी शराब की दुकान आवंटन होने की बात पर उन्होंने साफ कहा यह मामला पुलिस की जांच में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.