मुरैना। आयुक्त चंबल संभाग रविंद्र कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान अपनी प्राथमिकताएं बताई. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक बनाना होगा, ताकि वो स्वयं को और समाज को कोरोना से मुक्त कर सकें.
चंबल संभाग में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के दौरान लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कर सकें, इसको गंभीरता से लिया जाएगा. पूरा चंबल संभाग अपराधों के लिए जाना जाता है, लेकिन अपराधों की जो मुख्य जड़े हैं, अंचल में राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए प्राथमिकता से कदम उठाए जाएंगे.
चंबल संभाग रेणु तिवारी के स्थानांतरण के बाद से ही ग्वालियर संभागायुक्त के पास ही चंबल का भी प्रभार था, बीते दिन हुए स्थानांतरण में 2002 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा को चंबल का संभागायुक्त बनाया गया है.
रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में चंबल संभाग की 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकेंगे. इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. करोना संक्रमण काल के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से पलायन कर लौटे मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना भी एक बड़ी चुनौती है, जिसे चंबल संभाग आयुक्त ने अपनी प्राथमिकता के एजेंडे में रखा है.