मुरैना। परिवहन विभाग ने शहर के एमएस रोड पर ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की. जिसे पक्षपातपूर्ण बताते हुए ई-रिक्शा चालक एकजुट होकर कलेक्टर को शिकायत करने के लिये कलेक्ट्रेट पहुंचे. तभी एक ट्रैफिक आरक्षक ने ई-रिक्शा चालक शाहरुख खान की पिटाई कर दी.
गुस्साए ई रिक्शा चालकों ने कलेक्ट्रेट गेट पर जाम लगा दिया और आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. ट्रैफिक सिपाही की पिटाई से ई-रिक्शा चालक शाहरुख खान घायल हो गया.
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका.