मुरैना। शुक्रवार से जिले में अनलॉक का पहला चरण शुरू हो चुका है, जिसके बाद बाज़ारों में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. कलेक्टर और एसपी ने जब निरीक्षण किया तो पाया कि हनुमान चौराहे से लेकर प्रमुख बाजारों में लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. काफी लोग बिना मास्क के सामान खरीदते नजर आए. वहीं, कुछ दुकानदार भी मास्कलैस थे. इस पर कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता को निर्देश दिया कि दुकानदारों से कोरोना नियमों का पालन करवाया जाए और जो ऐसी लापरवाही बरते उस पर जुर्माना या फिर उसकी दुकान को सील कर दिया जाए.
बाजार में पैदल चलकर कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण
मुरैना ज़िला प्रशासन का आदेश है कि बाज़ार में किसी भी जगह छः से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों, लेकिन हालात ये हैं कि एक ही जगह 50 से ज्यादा लोग नज़र आ रहें हैं. गाइडलाइन के मुताबिक दुकानदारों को ताकीद है कि वह बिना मास्क वाले ग्राहक को कोई भी सामान ना दे. लेकिन इस आदेश को भी लोग सिरे से खारिज करते दिखे. निरीक्षण के लिए निकले कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन और एसपी ललित शाक्यवार ने बाजार में कई लोगों को बिना मास्क के दिखने पर टोका और उन्हें तत्काल मास्क पहनाया भी गया.
Coronavirus: दूसरी लहर से भी नहीं ली सीख, अब तक अधूरा ऑक्सीजन प्लांट का कार्य
एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि मुरैना सहित जिले में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है. एसपी का कहना है फिलहाल दुकानदारों और लोगों से लापरवाही न करने की सिफारिश की जा रही है, लेकिन भविष्य में उन पर कार्रवाई की जा सकती है.