ETV Bharat / state

मुझे रोकने के बजाय बीजेपी को चुनाव जीतने से रोकें दिग्विजय सिंह: चौधरी राकेश सिंह - मुरैना न्यूज

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राकेश को कांग्रेस में नहीं आने देने वाले बयान के बाद से उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा, वे बीजेपी को चुनाव में जीतने से रोकें और मेरे ऊपर राजनीति करना बंद करें.

Counterattack politics
पलटवार की राजनीति
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:17 AM IST

मुरैना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुरैना पहुंचे चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए अपनी ताकत लगाएं. चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह और अजय सिंह के खिलाफ एक अभियान चालू कर दिया है.

बयान पर बयान

राकेश सिंह अंचल के हर जिले में जाकर मीडिया से रूबरू हो रहे हैं. राकेश सिंह ने कांग्रेस में नहीं आने देने वाले बयान पर दिग्विजय से सवाल करते हुए कहा कि वे किस अधिकार से वे मना कर रहे हैं. दिग्विजय के पास क्या ओहदा है, क्या वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि उप चुनाव का समय प्रदेश की दिशा और दशा बदलने के लिए बहुत जरुरी है. इसलिए इस समय भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए अपनी ताकत चुनाव में लगाएं ना कि मेरे बारे में सोचें.

चौधरी राकेश सिंह ने बीजेपी पर भी निशान साधते हुए कहा कि बीजेपी में नेताओं पर दबाव बना रहता है. इसलिए वह चाह कर भी नहीं बोल सकते. लालकृष्ण आडवाणी जी को सलाहकार मंडल से भी निकाल दिया जाता है, लेकिन वे चुपचाप सहन करते हैं, बोल नहीं सकते. बीजेपी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह अजय सिंह के लिए ट्यूटर लगवाएं.

मुरैना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुरैना पहुंचे चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए अपनी ताकत लगाएं. चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह और अजय सिंह के खिलाफ एक अभियान चालू कर दिया है.

बयान पर बयान

राकेश सिंह अंचल के हर जिले में जाकर मीडिया से रूबरू हो रहे हैं. राकेश सिंह ने कांग्रेस में नहीं आने देने वाले बयान पर दिग्विजय से सवाल करते हुए कहा कि वे किस अधिकार से वे मना कर रहे हैं. दिग्विजय के पास क्या ओहदा है, क्या वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि उप चुनाव का समय प्रदेश की दिशा और दशा बदलने के लिए बहुत जरुरी है. इसलिए इस समय भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए अपनी ताकत चुनाव में लगाएं ना कि मेरे बारे में सोचें.

चौधरी राकेश सिंह ने बीजेपी पर भी निशान साधते हुए कहा कि बीजेपी में नेताओं पर दबाव बना रहता है. इसलिए वह चाह कर भी नहीं बोल सकते. लालकृष्ण आडवाणी जी को सलाहकार मंडल से भी निकाल दिया जाता है, लेकिन वे चुपचाप सहन करते हैं, बोल नहीं सकते. बीजेपी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह अजय सिंह के लिए ट्यूटर लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.