मुरैना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुरैना पहुंचे चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए अपनी ताकत लगाएं. चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह और अजय सिंह के खिलाफ एक अभियान चालू कर दिया है.
राकेश सिंह अंचल के हर जिले में जाकर मीडिया से रूबरू हो रहे हैं. राकेश सिंह ने कांग्रेस में नहीं आने देने वाले बयान पर दिग्विजय से सवाल करते हुए कहा कि वे किस अधिकार से वे मना कर रहे हैं. दिग्विजय के पास क्या ओहदा है, क्या वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि उप चुनाव का समय प्रदेश की दिशा और दशा बदलने के लिए बहुत जरुरी है. इसलिए इस समय भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए अपनी ताकत चुनाव में लगाएं ना कि मेरे बारे में सोचें.
चौधरी राकेश सिंह ने बीजेपी पर भी निशान साधते हुए कहा कि बीजेपी में नेताओं पर दबाव बना रहता है. इसलिए वह चाह कर भी नहीं बोल सकते. लालकृष्ण आडवाणी जी को सलाहकार मंडल से भी निकाल दिया जाता है, लेकिन वे चुपचाप सहन करते हैं, बोल नहीं सकते. बीजेपी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह अजय सिंह के लिए ट्यूटर लगवाएं.