मुरैना। पूर्व मंत्री और छह साल तक बीजेपी के नेता रहे चौधरी राकेश सिंह ने कांग्रेस में शामिल होते ही पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दे दिया. चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को अय्याश बताते हुए कहा कि बीजेपी शिखंडियों की पार्टी है.
कुछ ही दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में राकेश सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा, जिसके बाद से ही बीजेपी नेताओं पर जुबानी हमले शुरू कर दिए है. मुरैना में उन्होंने कांग्रेस के मंच से पहली जनसभा को संबोधित किया, जिसमे उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी भूल बीजेपी में शामिल होना था. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सबसे बड़ा जहरी करार किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी पुरुष नहीं है. जब-जब देश में आतंकी हमले हुए या देश की सुरक्षा खतरे में पड़ी, तब-तब देश में बीजेपी की सरकार रही है. बीजेपी में कोई नेता नहीं है, बल्कि शिखंडिओं की फौज है, जो देश की सुरक्षा नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि मोदी देश के चौकीदार नहीं है, बल्कि वह अय्याशी करने में व्यस्त रहते हैं. बीजेपी पर हमला करने के दौरान चौधरी राकेश सिंह ने संसदीय भाषा की मर्यादा पार कर दी.