ETV Bharat / state

चंबल कमिश्नर ने शहर के लिए दान किया डीप फ्रीजर, विधायक ने किया लोकार्पण

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 6:55 PM IST

मुरैना में रविवार को आयोजित होने वाले परमार्थ न्यास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को चंबल कमिश्नर ने शवों को सुरक्षित रखने के लिए एक डीप फ्रीजर दान किया है. साथ ही सहायता राशि चेक भी भेंट किया है. उन्होंने मरीजों के साथ भजन भी गाए और कहा कि लोगों को पॉजीटिव सोच के साथ जीना चाहिए.

MLA inaugurated freezer
विधायक ने किया फ्रीजर का लोकार्पण

मुरैना। जिले में मेजर रामकुमार शर्मा की स्मृति में हर रविवार को आयोजित परमार्थ न्यास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. परमार्थ न्यास को चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने शहर में शवों को सुरक्षित रखने के लिए एक डीप फ्रीजर का दान किया है. जिसका लोकार्पण विधायक रघुराज कंषाना ने किया. साथ ही विधायक ने परमार्थ न्यास को सहायता राशि का चेक भी भेंट किया. वहीं परमार्थ न्यास में आने वाले मरीजों के साथ बैठकर चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने उनके साथ भजन कीर्तन भी किया.

विधायक ने किया फ्रीजर का लोकार्पण


चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी का कहना है कि शहर में कई लोगों की मौत हो जाती है और उनके परिजन विदेश में रहने के चलते तीन-चार दिन में घर आ पाते हैं. शहर में डीप फ्रीजर की कमी के चलते पार्थिव शरीर खराब हो जाता है. शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की बहुत जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि उनके मां-बाप के देहांत के समय वे विदेश में थीं इसलिए उन्होंने इसकी कमी महसूस के चलते अपनी सैलरी से डीप फ्रीजर दान किया है.


डीप फ्रीजर को ले जाने वाले से कुछ राशि ली जाएगी जो कि डीप फ्रीजर के मेंटेनेंस व रखरखाव में लगाई जाएगी. लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ. आरसी बांदिल ने उपस्थित लोगों से नशा छोड़ने की अपील भी की. कमिश्नर रेनू ने महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम में भजन-कीर्तन भी गाया. उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा पॉजिटिव में जीवन जीना चाहिए.

मुरैना। जिले में मेजर रामकुमार शर्मा की स्मृति में हर रविवार को आयोजित परमार्थ न्यास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. परमार्थ न्यास को चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने शहर में शवों को सुरक्षित रखने के लिए एक डीप फ्रीजर का दान किया है. जिसका लोकार्पण विधायक रघुराज कंषाना ने किया. साथ ही विधायक ने परमार्थ न्यास को सहायता राशि का चेक भी भेंट किया. वहीं परमार्थ न्यास में आने वाले मरीजों के साथ बैठकर चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने उनके साथ भजन कीर्तन भी किया.

विधायक ने किया फ्रीजर का लोकार्पण


चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी का कहना है कि शहर में कई लोगों की मौत हो जाती है और उनके परिजन विदेश में रहने के चलते तीन-चार दिन में घर आ पाते हैं. शहर में डीप फ्रीजर की कमी के चलते पार्थिव शरीर खराब हो जाता है. शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की बहुत जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि उनके मां-बाप के देहांत के समय वे विदेश में थीं इसलिए उन्होंने इसकी कमी महसूस के चलते अपनी सैलरी से डीप फ्रीजर दान किया है.


डीप फ्रीजर को ले जाने वाले से कुछ राशि ली जाएगी जो कि डीप फ्रीजर के मेंटेनेंस व रखरखाव में लगाई जाएगी. लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ. आरसी बांदिल ने उपस्थित लोगों से नशा छोड़ने की अपील भी की. कमिश्नर रेनू ने महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम में भजन-कीर्तन भी गाया. उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा पॉजिटिव में जीवन जीना चाहिए.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में आज मेजर रामकुमार शर्मा की स्मृति में हर रविवार को आयोजित परमार्थ न्यास निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।परमार्थ न्यास को चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने शहर में शवों को सुरक्षित रखने के लिए एक डीप फ्रीजर का दान किया है।जिसका लोकार्पण विधायक रघुराज कंषाना ने किया।साथ ही विधायक ने परमार्थ न्यास को सहायता राशि का चेक भी भेंट किया। वहीं परमार्थ न्यास में आने वाले मरीजों के साथ बैठकर चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने उनके साथ भजन कीर्तन भी किया।





Body:वीओ - चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी का कहना है कि शहर में कई लोगों की मौत हो जाती है और उसके बाद उनके परिजन, बेटा व बेटी विदेश में रहते हो जो कि वो तीन-चार दिन में अपने घर आ पाते हैं। शहर में डीप फ्रीजर की कमी के चलते उनका पार्थिव शरीर खराब हो जाता है। इसलिए उसको सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की बहुत आवश्यकता होती है इसकी कमी मुझे तब महसूस हुई जब मेरे माता-पिता का देहांत हुआ और मैं उस समय विदेश में थी। इसलिए आज मैंने अपनी सैलरी में से डीप फ्रीजर शहर के लिए परमार्थ न्यास को दान किया है।डीप फ्रीजर को ले जाने वाले से कुछ राशि ली जाएगी जो कि डीप फ्रीजर के मेंटेनेंस व रखरखाव में लगाई जाएगी।लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ. आरसी बांदिल ने उपस्थित लोगों से नशा छोड़ने की अपील भी की गई।साथ ही परमार्थ न्यास द्वारा कुछ मरीजों को दांतों के सेट विधायक व कमिश्नर के हाथों से वितरण करवाये गए।वहीं कमिश्नर रेनू तिवारी ने महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम में भजन-कीर्तन भी गया उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा पॉजिटिव में जीवन जीना चाहिए। अगर इस व्यस्त जीवन में थोड़ा सा समय मिलता है तो हमें अपने आराध्य का जरूर ध्यान करना चाहिए।


Conclusion:बाइट - रेनू तिवारी - कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना।
Last Updated : Jan 26, 2020, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.