मुरैना। जिला अस्पताल के आईसीयू और कोविड वार्ड में सोमवार को 3 मरीजों की ऑक्सीजन रुकने से मौत हो गई थी. इस मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. मानव अधिकार आयोग ने इस हादसे पर नाराजगी जताते हुए मध्यप्रदेश शासन, मुरैना कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन और सीएमएचओ डॉ.आर सी बांदिल से 3 मई तक जांच रिपोर्ट मांगी है.
- 20 मिनट ऑक्सीजन रुकने से हुई थी 3 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि सोमवार को मुरैना के जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई 20 मिनट के लिए बंद हो गई थी. यहां ऑक्सीजन के 150 से ज्यादा सिलेंडर थे, लेकिन नए ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के लिए कोई ऑपरेटर नहीं था. इसके बाद 11 बजे के आसपास 20 मिनट तक आईसीयू में भर्ती 13 मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई. जिसके चलते 3 मरीजों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया, इस हादसे के बाद कोविड आईसीयू वार्ड से अस्पताल का स्टॉफ गायब हो गया और मृतकों के शव 4 घंटे तक आईसीयू में ही पड़े रहे.
उज्जैन: कोविड-19 अस्पताल में एक घंटे में 3 मरीजों की मौत, लापरवाही के लगे आरोप
- मानव अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बंद होने के कारण 3 लोगों की मौत के मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन और सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल को नोटिस जारी किया है और पूरी घटना पर 3 मई तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.