ETV Bharat / state

22 लाख लेने के बाद SI को दहेज में चाहिये थी कार, मांग पूरी न होने पर तोड़ी शादी - morena

सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 22 लाख का दहेज लिया और फिर शादी से ठीक 1 दिन पहले गाड़ी की मांग की, मांग पूरी नहीं होने पर एसआई ने शादी तोड़ दी, मामले के 24 दिनों बाद तक एसआई भास्कर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

फोटो एसआई
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 5:51 AM IST

मुरैना। जिस पर कानून की रक्षा का भार हो वहीं अगर कानून को तोड़े तो आम इंसान की तरह से कानून पर भरोसा कर पाएगा. ताजा मामला मुरैना में सामने आया है, जहां सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 22 लाख का दहेज लिया और फिर शादी से ठीक 1 दिन पहले गाड़ी की मांग की, जब लड़की वाले गाड़ी नहीं दे पाए तो एसआई भास्कर शर्मा बारात लेकर ही नहीं पहुंचे. दुल्हन के पिता राम निवास तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

22 लाख लेने के बाद SI को दहेज में चाहिये थी कार, मांग पूरी न होने पर तोड़ी शादी


पेशे से शिक्षक रामनिवास तिवारी ने अपनी बेटी की शादी दतिया में पदस्थ एएसआई भास्कर शर्मा के साथ तय की थी. रामनिवास ने फलदान समारोह में वर पक्ष को 22 लाख रुपए दहेज के साथ सामान भी दिया था, लेकिन 10 जून को बारात का इंतजार ही करते रह गये क्योंकि लड़के की मांग थी कि उसे दहेज में कार भी चाहिये, जिसे लड़की के पिता पूरा नहीं कर पाये.


पुलिस ने दुल्हन की पिता की शिकायत पर दूल्हा एसआई भास्कर शर्मा उसके पिता रामअवतार शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद अब एसआई पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.


शर्मनाक है कि इस मामले तो दर्ज होने में 24 दिन से अधिक समय लग गया तो ऐसे में मामले की जांच और उसके बाद कार्रवाई व गिरफ्तारी कितनी पक्की होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. सवाल यह है कि जो एसआई दहेज लेकर कानून का मजाक बना रहा है वह कानून की रक्षा कैसे करता होगा.

मुरैना। जिस पर कानून की रक्षा का भार हो वहीं अगर कानून को तोड़े तो आम इंसान की तरह से कानून पर भरोसा कर पाएगा. ताजा मामला मुरैना में सामने आया है, जहां सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 22 लाख का दहेज लिया और फिर शादी से ठीक 1 दिन पहले गाड़ी की मांग की, जब लड़की वाले गाड़ी नहीं दे पाए तो एसआई भास्कर शर्मा बारात लेकर ही नहीं पहुंचे. दुल्हन के पिता राम निवास तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

22 लाख लेने के बाद SI को दहेज में चाहिये थी कार, मांग पूरी न होने पर तोड़ी शादी


पेशे से शिक्षक रामनिवास तिवारी ने अपनी बेटी की शादी दतिया में पदस्थ एएसआई भास्कर शर्मा के साथ तय की थी. रामनिवास ने फलदान समारोह में वर पक्ष को 22 लाख रुपए दहेज के साथ सामान भी दिया था, लेकिन 10 जून को बारात का इंतजार ही करते रह गये क्योंकि लड़के की मांग थी कि उसे दहेज में कार भी चाहिये, जिसे लड़की के पिता पूरा नहीं कर पाये.


पुलिस ने दुल्हन की पिता की शिकायत पर दूल्हा एसआई भास्कर शर्मा उसके पिता रामअवतार शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद अब एसआई पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.


शर्मनाक है कि इस मामले तो दर्ज होने में 24 दिन से अधिक समय लग गया तो ऐसे में मामले की जांच और उसके बाद कार्रवाई व गिरफ्तारी कितनी पक्की होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. सवाल यह है कि जो एसआई दहेज लेकर कानून का मजाक बना रहा है वह कानून की रक्षा कैसे करता होगा.

Intro:एंकर - जिस पर कानून की रक्षा का भार हो वहीं अगर कानून को तोड़े तो आम इंसान की तरह से कानून पर भरोसा कर पाएगा। ताजा मामला मुरैना में सामने आया है जहां पर पुलिस विभाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 22 लाख का दहेज लिया और फिर शादी से ठीक 1 दिन पहले गाड़ी की मांग की। जब लड़की वाले गाड़ी नहीं दे पाए तो एसआई भास्कर शर्मा बारात लेकर ही नहीं पहुंचे, लड़की वाले शादी का मंडप सजाए बारात का इंतजार ही करते रहे। हालांकि दुल्हन के पिता राम निवास तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Body:वीओ1 - कुर्सी पर बैठे इस इंसान ने अपनी जिंदगी भर की पूंजी देकर अपनी बेटी का घर बसाने की कोशिश की, पर उसे क्या पता था कि उसकी ये कोशिश उसके बेटी के लिए और उसके लिए बदनामी का दाग ले आएगी। पैसे से शिक्षक रामनिवास तिवारी ने अपनी बेटी की शादी दतिया में पदस्थ एएसआई भास्कर शर्मा के साथ तय की, फलदान में 22 लाख रुपए दहेज के साथ सामान भी दिया पर 10 जून को बारात का इंतजार ही करते रहे। पर बारात नहीं आई दूल्हे ने फलदान के बाद गाड़ी की मांग की जिसे दुल्हन के पिता मांग पूरी नहीं कर पाए। बाइट1 - रामनिवास तिवारी - दुल्हन के पिता।


Conclusion:वीओ2 - पुलिस ने दुल्हन की पिता की शिकायत पर दूल्हा एसआई भास्कर शर्मा उसके पिता रामअवतार शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसआई दतिया में पदस्थ है जो कि ऊपर स्तर से उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बाइट2 - सुधीर सिंह कुशवाह - सीएसपी मुरैना। वीओ3 - मामला एक पुलिसकर्मी का है मामले की जांच होगी कार्रवाई भी होगी। पर एक तरफ जहां मामला दर्ज होने में 24 दिन से अधिक समय लग गए तो ऐसे में मामले की जांच और उसके बाद कार्रवाई व गिरफ्तरी कितनी निश्चित होगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा पर सवाल यह है। कि जो एसआई दहेज लेकर कानून का मजाक बना रहा है वह कानून की रक्षा कैसे करेगा। नोट - सर जी दूसरा पक्ष दतिया में है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.