मुरैना। जिस पर कानून की रक्षा का भार हो वहीं अगर कानून को तोड़े तो आम इंसान की तरह से कानून पर भरोसा कर पाएगा. ताजा मामला मुरैना में सामने आया है, जहां सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 22 लाख का दहेज लिया और फिर शादी से ठीक 1 दिन पहले गाड़ी की मांग की, जब लड़की वाले गाड़ी नहीं दे पाए तो एसआई भास्कर शर्मा बारात लेकर ही नहीं पहुंचे. दुल्हन के पिता राम निवास तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पेशे से शिक्षक रामनिवास तिवारी ने अपनी बेटी की शादी दतिया में पदस्थ एएसआई भास्कर शर्मा के साथ तय की थी. रामनिवास ने फलदान समारोह में वर पक्ष को 22 लाख रुपए दहेज के साथ सामान भी दिया था, लेकिन 10 जून को बारात का इंतजार ही करते रह गये क्योंकि लड़के की मांग थी कि उसे दहेज में कार भी चाहिये, जिसे लड़की के पिता पूरा नहीं कर पाये.
पुलिस ने दुल्हन की पिता की शिकायत पर दूल्हा एसआई भास्कर शर्मा उसके पिता रामअवतार शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद अब एसआई पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
शर्मनाक है कि इस मामले तो दर्ज होने में 24 दिन से अधिक समय लग गया तो ऐसे में मामले की जांच और उसके बाद कार्रवाई व गिरफ्तारी कितनी पक्की होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. सवाल यह है कि जो एसआई दहेज लेकर कानून का मजाक बना रहा है वह कानून की रक्षा कैसे करता होगा.