मुरैना। जिले की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने नकली दूध बनाने वाले आरएम कैमिकल के साथ दो आरोपियों को पकड़ा था. आरोपियों से पूछताछ में बताए गए चिलर सेंटर से 24 हजार लीटर मिलावटी दूध से भरा टैंकर पकड़ा था. जांच के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने शीतला देवी के संचालक हरेंद्र सिंह कंषाना सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.
खाद्य अधकारी ने बताया कि ये लोग जो दूध में मिलाने वाले कैमिकल का यूज कर रहे थे वो मनुष्य के शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है. जिनसे मनुष्य के लिवर, किडनी, फेफड़ें पर असर पड़ता है.
यह है पूरा मामला
सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक दिन पहले नेशनल हाइवे से मुखबिर की सूचना पर एक लोडिंग वाहन से 800 लीटर आरएम कैमिकल से भरे चार ड्रम पकड़े थे. पकड़े गए आरएम कैमिकल के साथ-साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. पूछ्ताछ में आरोपियों ने बताया कि ये कैमिकल नेशनल हाइवे स्थित ग्वालियर रोड पर जय मां शीतला चिलर सेंटर के संचालक हरेंद्र सिंह कंषाना के यहां ले जा रहे थे. उसके बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चिलर सेंटर पर छापामार कार्रवाई की. जहां एक टैंकर में 24 हजार लीटर मिलावटी दूध पकड़ा और माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर, नकली दूध बनाने वाले कैमिकल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई थी. खाद्य विभाग की जांच के बाद अधिकारियों ने सिटी कोतवाली थाने में चिलर सेंटर संचालक हरेंद्र सिंह कंषाना सहित आरएम कैमिकल के साथ पकड़े गए दिमनी के श्रीकृष्णा जाटव और गणेशपुरा के विनोद रजक के खिलाफ धोखाधड़ी और खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.