ETV Bharat / state

गलत इंजेक्शन लगाने से भैंस की मौत! ग्रामीणों ने पशु चिकित्सकों को बनाया बंधक, मुआवजा देने पर ही किया मुक्त

गलत इंजेक्शन लगाने से भैंस की मौत होते ही भैंस मालिक और ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक को बंधक ( villagers held veterinarian hostage) बना लिया, बाद में पहुंचे एक डॉक्टर और दो ग्रामीणों सहित तीन और को बंधक बना लिया. बड़े मान मनौव्वल के बाद 20 हजार रुपए देने के बाद ग्रामीणों ने चारों को मुक्त किया, जिसके बाद चारों सीधे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

buffalo death due to injection
मुरैना में इंजेक्शन से भैंस की मौत
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:27 AM IST

मुरैना। रामपुर थाना क्षेत्र में भैंस (death of Buffalo due to wrong injection) की मौत पर बवाल हो गया, भैंस के मालिक ने इलाज करने आए पशु चिकित्सक सहित चार लोगों को बंधक (veterinarians hostage held by villagers) बना लिया और तीन घंटे की मशक्कत और 10 हजार रुपए चुकाने के बाद ही मुक्त किया. छूटने के बाद चिकित्सक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

रामपुर कलां क्षेत्र के डुंगरावली पंचायत में पशु चिकित्सक गिर्राज अर्गल ने बीमार भैंस को इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही भैंस की मौत हो गई. भैंस मालिक बंटी जाटव और ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने चिकित्सक से भैंस के मुआवजे की मांग करते हुए बंधक बना लिया और उसकी बाइक भी कब्जे में ले ​ली. सूचना पर सेमई पशु उप स्वास्थ्य केंद्र के एवीएफओ जितेंद्र जाटव दो प्राइवेट चिकित्सकों को लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन तीनों को भी बंधक बना लिया. आरोप है कि इंजेक्शन लगाने से ही भैंस की मौत हुई है.

'गोहत्या' की ग्राउंड रिपोर्ट! संचालिका लगा रही विपक्ष पर आरोप, कांग्रेस गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी

20 हजार में तय हुआ सौदा

3 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए में मामला सेट हुआ. पशु चिकित्सक (buffalo death due to injection) ने 10 हजार रुपए बंटी जाटव की पत्नी को दिए और 10 हजार रुपए अगले दिन देने का वादा किया, तब जाकर उसे मुक्ति मिली. सभी चिकित्सक सीधे रामपुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मुरैना। रामपुर थाना क्षेत्र में भैंस (death of Buffalo due to wrong injection) की मौत पर बवाल हो गया, भैंस के मालिक ने इलाज करने आए पशु चिकित्सक सहित चार लोगों को बंधक (veterinarians hostage held by villagers) बना लिया और तीन घंटे की मशक्कत और 10 हजार रुपए चुकाने के बाद ही मुक्त किया. छूटने के बाद चिकित्सक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

रामपुर कलां क्षेत्र के डुंगरावली पंचायत में पशु चिकित्सक गिर्राज अर्गल ने बीमार भैंस को इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही भैंस की मौत हो गई. भैंस मालिक बंटी जाटव और ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने चिकित्सक से भैंस के मुआवजे की मांग करते हुए बंधक बना लिया और उसकी बाइक भी कब्जे में ले ​ली. सूचना पर सेमई पशु उप स्वास्थ्य केंद्र के एवीएफओ जितेंद्र जाटव दो प्राइवेट चिकित्सकों को लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन तीनों को भी बंधक बना लिया. आरोप है कि इंजेक्शन लगाने से ही भैंस की मौत हुई है.

'गोहत्या' की ग्राउंड रिपोर्ट! संचालिका लगा रही विपक्ष पर आरोप, कांग्रेस गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी

20 हजार में तय हुआ सौदा

3 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए में मामला सेट हुआ. पशु चिकित्सक (buffalo death due to injection) ने 10 हजार रुपए बंटी जाटव की पत्नी को दिए और 10 हजार रुपए अगले दिन देने का वादा किया, तब जाकर उसे मुक्ति मिली. सभी चिकित्सक सीधे रामपुर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.