ETV Bharat / state

माधवराव की पुण्यतिथि BJP कार्यालय में नहीं मनाने पर बोले पूर्व मंत्री, कहा- जूनियर सिंधिया का अपमान - मुरैना न्यूज

सिंधिया समर्थकों को माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि बीजेपी कार्यालय में नहीं मनाने दी गई, जिसके बाद पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सिंधिया का अपमान किया जा रहा है.

Former Minister Brijendra Singh Rathore
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:32 AM IST

मुरैना। प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. पूर्व मंत्री का कहना है कि सिंधिया समर्थकों को माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि बीजेपी कार्यालय में नहीं मनाने दी गई और उन्होंने पुण्यतिथि कार्यालय के बाहर मनाई. साथ ही कोई भी बीजेपी का बड़ा नेता उसमें शामिल नहीं हुआ. राठौर ने इसे बीजेपी और सिंधिया के बीच की फूट का नतीजा बताया है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
जबसे सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से कांग्रेस के नेता लगातार ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सिंधिया और बीजेपी के नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसे में माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में सिंधिया समर्थकों को कार्यक्रम ना करने दिए जाने और कार्यालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के किसी बड़े नेता के शामिल ना होने से इस आग में घी का काम किया है.

राठौर के अनुसार माधवराव सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता थे, जिनका कांग्रेस आज भी सम्मान करती है, लेकिन जूनियर सिंधिया ने जिस तरह से बीजेपी के लोगों के साथ गठबंधन किया है. वो कभी एक नहीं हो सकते. राठौर ने ये भी कहा कि सिंधिया भले ही बीजेपी के हो, लेकिन कहीं ना कहीं हमको भी कष्ट होता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में सिंधिया का ऊंचा पद था.

मुरैना। प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. पूर्व मंत्री का कहना है कि सिंधिया समर्थकों को माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि बीजेपी कार्यालय में नहीं मनाने दी गई और उन्होंने पुण्यतिथि कार्यालय के बाहर मनाई. साथ ही कोई भी बीजेपी का बड़ा नेता उसमें शामिल नहीं हुआ. राठौर ने इसे बीजेपी और सिंधिया के बीच की फूट का नतीजा बताया है.

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
जबसे सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं, तब से कांग्रेस के नेता लगातार ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सिंधिया और बीजेपी के नेताओं के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसे में माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में सिंधिया समर्थकों को कार्यक्रम ना करने दिए जाने और कार्यालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के किसी बड़े नेता के शामिल ना होने से इस आग में घी का काम किया है.

राठौर के अनुसार माधवराव सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता थे, जिनका कांग्रेस आज भी सम्मान करती है, लेकिन जूनियर सिंधिया ने जिस तरह से बीजेपी के लोगों के साथ गठबंधन किया है. वो कभी एक नहीं हो सकते. राठौर ने ये भी कहा कि सिंधिया भले ही बीजेपी के हो, लेकिन कहीं ना कहीं हमको भी कष्ट होता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में सिंधिया का ऊंचा पद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.