ETV Bharat / state

मुरैना में मोदी के स्वागत में लगे बैनर होर्डिंग, कांग्रेस बोली- ये तो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन - पीएम के स्वागत में लगे बैनर होर्डिंग

मुरैना में बुधवार को पीएम मोदी की सभा है. इसे लेकर भाजपाइयों ने शहर में सभा स्थल के आसपास बैनर पोस्टर पाट दिए हैं. कांग्रेसियों ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की है वहीं इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी चुप्पी साध रखी है.

MP Elections 2023
मध्य प्रदेश चुनाव 2023
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 10:23 PM IST

मुरैना। एमपी में चुनाव है तो जाहिर है बैनर पोस्टर तो लगेंगे ही और बात जब स्टार प्रचारकों की हो तो कार्यकर्ता कैसे रुक सकते हैं. मुरैना में बुधवार को पीएम मोदी की बड़ी सभा होने जा रही है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर की वीआईपी रोड से लेकर जेल रोड तक बैनर-होर्डिंग से पाट दिया है. होर्डिंग में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं की बड़ी-बड़ी तस्वीर और कटआउट लगाए गए हैं.

ये भी पढ़े:

ये होर्डिंग और बैनर न सिर्फ प्राइवेट प्रॉपर्टी पर लगाए गए हैं बल्कि सरकारी संपत्ति पर भी टांग दिए गए हैं. इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा का आरोप है कि जिला प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. जहां सभा की अनुमति नहीं थी वहां प्रधानमंत्री की सभा हो रही है. भाजपाइयों ने बिजली पोलों पर होर्डिंग टांग रखे हैं जो की आचार संहिता का सरे आम उल्लंघन है. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में होने पर भी नहीं हुई कार्रवाई: बताया जाता है कि यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से शहर में लगे सभी बैनर-होर्डिंग हटा दिए गए थे. ऐसा नहीं है कि यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में नहीं है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है. जब इस संबंध में एसडीएम और कलेक्टर से प्रतिक्रिया लेना चाही तो एसडीएम ने मीटिंग में होने का हवाला दिया तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.इस बात को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है और अब वे निर्वाचन आयोग से शिकायत की बात कह रहे हैं.

मुरैना। एमपी में चुनाव है तो जाहिर है बैनर पोस्टर तो लगेंगे ही और बात जब स्टार प्रचारकों की हो तो कार्यकर्ता कैसे रुक सकते हैं. मुरैना में बुधवार को पीएम मोदी की बड़ी सभा होने जा रही है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर की वीआईपी रोड से लेकर जेल रोड तक बैनर-होर्डिंग से पाट दिया है. होर्डिंग में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं की बड़ी-बड़ी तस्वीर और कटआउट लगाए गए हैं.

ये भी पढ़े:

ये होर्डिंग और बैनर न सिर्फ प्राइवेट प्रॉपर्टी पर लगाए गए हैं बल्कि सरकारी संपत्ति पर भी टांग दिए गए हैं. इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा का आरोप है कि जिला प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. जहां सभा की अनुमति नहीं थी वहां प्रधानमंत्री की सभा हो रही है. भाजपाइयों ने बिजली पोलों पर होर्डिंग टांग रखे हैं जो की आचार संहिता का सरे आम उल्लंघन है. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर रहे हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में होने पर भी नहीं हुई कार्रवाई: बताया जाता है कि यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से शहर में लगे सभी बैनर-होर्डिंग हटा दिए गए थे. ऐसा नहीं है कि यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में नहीं है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है. जब इस संबंध में एसडीएम और कलेक्टर से प्रतिक्रिया लेना चाही तो एसडीएम ने मीटिंग में होने का हवाला दिया तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.इस बात को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है और अब वे निर्वाचन आयोग से शिकायत की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.