मुरैना। CAA के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही है.ये अभियान 1 जनवरी से चालू हुआ है जो कि 10 जनवरी तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत बीजेपी के 27 मंडलों में कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर और नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जनसंपर्क कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
देश और प्रदेश में CAA और NRC के विरोध में उठाई जा रही आवाजों पर लोगों को जागरूक करने के लिए BJP कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को समझा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता गांधी कॉलोनी की पुलिया से पुरानी चुंगी नाका रोड के गली-मोहल्ले के लोगों को जागरूक किया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोपालपुरा, बनखंडी रोड, गणेशपुरा समेत कई इलाकों में CAA और NRC पर पक्ष रखते हुए नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया.
ये भी पढ़ें : घर- घर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को देंगे नागरिकता संशोधन कानून का जानकारी