मुरैना ।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा करना गलत है. प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ये कहना है जिले के दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव का. उन्होंने कहा कि जनता को भी इसका विरोध करना चाहिए.
बाबा साहब के नाम पर कब्जा नहीं हो - कैलाश जाटव का मुरैना दौरा
अम्बेडकर की प्रतिमा रखकर सरकारी जमीन पर कब्जा करना अपराध है. इसका विरोध होना चाहिए. ये कहना है बीजेपी SC मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश जाटव का. जाटव मुरैना के दौरे पर आए हुए थे.
![बाबा साहब के नाम पर कब्जा नहीं हो kailash jatav visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10543492-31-10543492-1612782949650.jpg?imwidth=3840)
कैलाश जाटव का दौरा
मुरैना ।बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा करना गलत है. प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ये कहना है जिले के दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव का. उन्होंने कहा कि जनता को भी इसका विरोध करना चाहिए.
नई नई जिम्मेदारी
नई नई जिम्मेदारी