मुरैना। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व मंडी अध्यक्ष और वर्तमान में बीजेपी की जिला महामंत्री जया चतुर्वेदी बीते दो दिनों से लापता हैं. जिसके चलते उनके बेटे गौरव चतुर्वेदी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि भाजपा नेत्री जया चतुर्वेदी के बेटे गौरव से झगड़ा हो जाने के कारण वो घर से बैग लेकर कहीं चली गई हैं. अपना मोबाईल साथ नहीं ले गईं. पुलिस ने उनके बेटे गौरव चतुर्वेदी की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है. साथ ही पुलिस उनकी तलाश कर रही हैं. अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है.
जया चतुर्वेदी शुक्रवार से गायब हैं. सभी जगहों पर तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल रहा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मोबाइल न ले जाने के कारण उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है. पुलिस उनके संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.