मुरैना। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. कोई उनके विरोध में बयान दे रहा है, तो कोई उनके समर्थन में. इसी कड़ी में मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र से रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने भी माना कि भारतीय जनता पार्टी में सबका साथ सबका विकास की भावना रहती है.
पार्टी में सभी नेताओं का अपना-अपना धरातल है और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से इसमें और मजबूती आएगी. रही विधायकों के आने की बात तो उसके बारे में सिंधिया और वरिष्ठ नेताओं में जो तय हुआ होगा वो होगा. बीजेपी में किसी प्रकार की गुटबाजी का काम नहीं है, यहां पार्टी गाइड लाइन के हिसाब से ही टिकट का निर्धारण होता है.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार का कहना है कि भाजपा तो समुद्र है और समुद्र में कभी उफान नही आता. जिस तरह से पानी समुद्र में समावेश होता है, उसी तरह भाजपा में आये विधायक और बड़े नेता वो भी इसमें समाहित होंगे और भाजपा के राष्ट्रीय नीतियों को अपनाएंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के मान सम्मान में कमी रही होगी तभी ये घटनाक्रम हुआ. सिंधिया जी की दादी और दोनों बुआ तो पहले से ही भाजपा में थी इनके आने से ओर मजबूती बढ़ेगी. गजराज सिंह का दावा है कि भाजपा मध्यप्रदेश में जल्द ही सरकार बनाएगी.