ETV Bharat / state

मुरैना में बीजेपी का मेगा रोड शो, सीएम-तोमर-सिंधिया सहित उमा भारती रहीं मौजूद - मुरैना

बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मुरैना में संयुक्त रूप से रोड शो किया. रोड शो के दौरान रथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित कई नेता मौजूद रहे.

BJP Mega Road Show
बीजेपी मेगा रोड शो
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 4:50 AM IST

मुरैना। उपचुनाव को लेकर बीजेपी लगातार चुनावी सभा और रैलियां कर रही है. वहीं शुक्रवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मुरैना में संयुक्त रूप से रोड शो किया. रोड शो के दौरान रथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं इस दौरान जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.

बीजेपी का मेगा रोड शो

चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले बीजेपी ने मुरैना जिले में अपनी पूरी ताकत झोंकने का प्रयास किया है. जिससे मतदाताओं को प्रभावित कर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाई जा सके. इसी क्रम में सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जौरा विधानसभा के प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी आम सभा को संबोधित किया. उसके बाद दोनों नेताओं ने सुमावली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना के पक्ष में ग्राम जरखोदा में चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से प्रत्याशी विजयी बनाने की संयुक्त रूप से अपील की.

BJP Mega Road Show
बीजेपी मेगा रोड शो

बीजेपी के ये दिग्गज रहे मौजूद

दिमनी और अंबाह विधानसभा के प्रत्याशी राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया और कमलेश जाटव के समर्थन में सभी नेताओं ने शिवानिया में आम सभा को संबोधित किया. जिसमें सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा और उमा भारती भी मौजूद रहे. वहीं अंतिम सभा मुरैना विधानसभा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना के समर्थन में शहर के रूइ की मंडी में आयोजित की गई, जिसमें सभी नेताओं ने रघुराज सिंह कंसाना के समर्थन में वोट अपील की.

BJP Mega Road Show
बीजेपी मेगा रोड शो

पढ़ें: बीजेपी ने अंतिम दौर के प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, जनता को लुभाने में जुटे दिग्गज

मंचीय कार्यक्रम खत्म करने के बाद सभी नेताओं ने रथ पर सवार होकर रूइ की मंडी से पीपल वाली माता, गोपीनाथ की पुलिया, सदर बाजार, एमएस रोड होते हुए वरिष्ठ नेता दिवंगत जारसिंह कक्का शर्मा की प्रतिमा के पास पहुंचे. जहां बीजेपी नेताओं ने जारसिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. उसके बाद रथ पर सवार होकर रोड शो को आगे बढ़ाया. यह रोड शो एमएस रोड होते हुए जीवाजीगंज पहुंचा. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में जन समुदाय काफिले के साथ चलता रहा. इस दौरान मकानों की छतों से बीजेपी नेताओं पर फूलों की बारिश होती रही.

हाई प्रोफाइल सीटों के लिए उतारे दिग्गज

बता दें ग्वालियर चंबल की चुनिंदा सीटों के अलावा बीजेपी ने हाई प्रोफाइल क्षेत्रों के लिए सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, लाल सिंह आर्य के अलावा कई नेता अलग-अलग सीटों पर रोड शो सभाएं कर रहे हैं.

सांवेर में बढ़ाई गई रथों की संख्या

सांवेर विधानसभा में मध्यप्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए भोपाल से रवाना किए गए रथों को विधानसभा में घुमाया जा रहा है. प्रदेश की एकलौती सांवेर विधानसभा सीट ऐसी है, जहां पर इन रथों की संख्या बढ़ाई गई है.

मुरैना। उपचुनाव को लेकर बीजेपी लगातार चुनावी सभा और रैलियां कर रही है. वहीं शुक्रवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मुरैना में संयुक्त रूप से रोड शो किया. रोड शो के दौरान रथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं इस दौरान जमकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.

बीजेपी का मेगा रोड शो

चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले बीजेपी ने मुरैना जिले में अपनी पूरी ताकत झोंकने का प्रयास किया है. जिससे मतदाताओं को प्रभावित कर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाई जा सके. इसी क्रम में सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जौरा विधानसभा के प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार के समर्थन में चुनावी आम सभा को संबोधित किया. उसके बाद दोनों नेताओं ने सुमावली विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंसाना के पक्ष में ग्राम जरखोदा में चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से प्रत्याशी विजयी बनाने की संयुक्त रूप से अपील की.

BJP Mega Road Show
बीजेपी मेगा रोड शो

बीजेपी के ये दिग्गज रहे मौजूद

दिमनी और अंबाह विधानसभा के प्रत्याशी राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया और कमलेश जाटव के समर्थन में सभी नेताओं ने शिवानिया में आम सभा को संबोधित किया. जिसमें सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा और उमा भारती भी मौजूद रहे. वहीं अंतिम सभा मुरैना विधानसभा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना के समर्थन में शहर के रूइ की मंडी में आयोजित की गई, जिसमें सभी नेताओं ने रघुराज सिंह कंसाना के समर्थन में वोट अपील की.

BJP Mega Road Show
बीजेपी मेगा रोड शो

पढ़ें: बीजेपी ने अंतिम दौर के प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, जनता को लुभाने में जुटे दिग्गज

मंचीय कार्यक्रम खत्म करने के बाद सभी नेताओं ने रथ पर सवार होकर रूइ की मंडी से पीपल वाली माता, गोपीनाथ की पुलिया, सदर बाजार, एमएस रोड होते हुए वरिष्ठ नेता दिवंगत जारसिंह कक्का शर्मा की प्रतिमा के पास पहुंचे. जहां बीजेपी नेताओं ने जारसिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. उसके बाद रथ पर सवार होकर रोड शो को आगे बढ़ाया. यह रोड शो एमएस रोड होते हुए जीवाजीगंज पहुंचा. रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में जन समुदाय काफिले के साथ चलता रहा. इस दौरान मकानों की छतों से बीजेपी नेताओं पर फूलों की बारिश होती रही.

हाई प्रोफाइल सीटों के लिए उतारे दिग्गज

बता दें ग्वालियर चंबल की चुनिंदा सीटों के अलावा बीजेपी ने हाई प्रोफाइल क्षेत्रों के लिए सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, लाल सिंह आर्य के अलावा कई नेता अलग-अलग सीटों पर रोड शो सभाएं कर रहे हैं.

सांवेर में बढ़ाई गई रथों की संख्या

सांवेर विधानसभा में मध्यप्रदेश और केंद्र की सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं के जरिए बीजेपी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए भोपाल से रवाना किए गए रथों को विधानसभा में घुमाया जा रहा है. प्रदेश की एकलौती सांवेर विधानसभा सीट ऐसी है, जहां पर इन रथों की संख्या बढ़ाई गई है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 4:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.