मुरैना। बीजेपी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ऐदल सिंह कंषाना को चंबल का सबसे बड़ा माफिया बताया था. बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने रेत माफिया, शराब माफिया और ब्लैकमेलर कौन है इसको बड़े सटीक शब्दों में परिभाषित किया था और मिस्टर बंटाधार उर्फ दिग्विजय सिंह का नाम लिया था.
बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल भैया को पहले अपने नेता के बयान को संज्ञान में लेना और जनता को भ्रमित ना करें. उनका कहना है कि रेत माफियां और शराब माफिया अगर कोई है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह है. आशीष अग्रवाल का कहना है कि 5 माह की सरकार से कांग्रेस बौखला रही हैं, इसलिए टाइगर और काला कौवा की बात कर रहे हैं. कांग्रेस ग्वालियर चंबल संभाग की सभी सीटें हार रही है इसलिए ध्यान भटकाने के लिए इस तरीके की बयान बाजी कर रही है.
जिले की सुमावली विधानसभा में बुधवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सभी को संबोधित किया था. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रत्याशी एंदल सिंह कंसाना पर जमकर हमला बोला था. अजय सिंह ने कहना था कि एंदल सिंह कंसाना अवैध रेत बेचता है, अवैध शराब को भेजता है और चंबल अंचल का सबसे बड़ा माफिया है. बीजेपी ने ऐसा प्रत्याशी बनाया है, जो टोल प्लाजा पर कब्जा करता है. ऐसे में क्षेत्र की जनता को सोचना चाहिए कि जनता किसका साथ देगी और कैसा नेता चुनेगी.