मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास के द्वारा कोरोना महामारी के बीच बर्थडे पार्टी में शामिल होने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. कलेक्टर प्रियंका दास बर्थडे पार्टी में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बिना सरकारी कर्मचारियों के साथ शामिल हुईं. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.
बीजेपी ने कहा है कि जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी तरफ जिले की कलेक्टर प्रियंका दास बिना मास्क लगाए बर्थडे पार्टी में शामिल हो रही हैं. पार्टी में ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, इसको लेकर हम पार्टी और सरकार से शिकायत करेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि संक्रमण को लेकर गाइडलाइन सभी के लिए एक है और इसके पालन की जवाबदारी कलेक्टर और एसपी की है. मुरैना कलेक्टर बर्थडे पार्टी में ना तो चेहरे पर मास्क लगाई हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रही हैं. पार्टी भले ही व्यक्तिगत हो सकती है, लेकिन गाइडलाइन नहीं.