मुरैना। जिले भर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शहर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके कब्जे से एक एक्टिवा सहित 7 मोटरसाइकिल बरामद कर वाहन चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है, अब उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानिए क्या है पूरी कहानी: थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का माधौपुरा की पुलिया पर चोरी की मोटर साइकिल लिये खड़ा है. सूचना पर से पुलिस टीम माधौपुरा पहुंची तो 2 युवक पैशन एक्स प्रो सिल्वर रंग मोटर साइकिल काले रंग की लिये खड़े थे जो पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर मोटर साइकिल को चालू करके बैठकर भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस टीम ने बाइक वाले लड़कों को घेरकर पकड़ लिया. उक्त युवकों से बाइक के कागजात मांगे गए तो कोई कार्रवाई नहीं दिखा पाए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने कई वाहन चोरी की घटना को कबूल किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक एक्टिवा सहित 7 मोटरसाइकिल बरामद कर ली.
Also Read: ये खबरें बी पढ़ें... |
एक्टिवा सहित 7 बाइक बरामद: पुलिस द्वारा पकड़े गए बाइक चोरों में दीपू उर्फ गिलहरी और कुलदीप रजक शामिल है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है. कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर से वाहन चोर पकड़े है, उनसे 7 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. फिलहाल अभी और पूछताछ की जा रही है.