ETV Bharat / state

Terror Tax नहीं दिया तो व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्कॉर्पियो के टायर पंचर हुए तो रिम पर ही भगाकर थाने ले गया गाड़ी, बाल बाल बची जान - Dimani Thana

एक व्यापारी (Businessman) पर कुछ बदमाशों (miscreants) ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) शुरू कर दी, जब वह अपने घर से स्कॉर्पियो कार में सवार होकर मुरैना के लिए निकला था. कार सवार पर बदमाशों से बचते बचाते हुए स्टेशन रोड थाने पहुंचा, जहां से पुलिस सुरक्षा के साथ वह दिमानी थाने पहुंचा, जहा उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

crime news
क्राइन न्यूज
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:39 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 9:49 AM IST

मुरैना। जिले के दिमनी थाना (Dimani Thana) क्षेत्र के रपटपुरा गांव के पास बुधवार को बाइक पर सवार 4 हथियारबंद बदमाशों (miscreants) ने अम्बाह के कैमिकल व्यापारी की स्कॉर्पियो (Scorpio) कार का पीछा करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर व्यापारी पर जानलेवा हमला किया. गोली लगने से स्कार्पियो गाड़ी का टायर फट गया, लेकिन व्यापारी (Businessman) कार को तेज रफ्तार से भगाते हुए जान बचाकर स्टेशन रोड थाने तक पहुंच गया. जहां से वह पुलिसबल के साथ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने दिमानी थाने पहुंचा.

10 लाख टेरर टैक्स की मांग
पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर 3 नामजद तथा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि बदमाशों ने एक माह पहले भी व्यापारी से 10 लाख टेरर टैक्स की मांग की थी. हमलावर बदमाश आदतन अपराधी बताया गया है. उसके सिर पर दिमानी थाने में हत्या और आबकारी एक्ट के मामले सहित कुल 8-10 मामले पंजीबद्ध हैं.

4 हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, जिले के अम्बाह कस्बे में रहने वाला सोनू उर्फ सुनील अग्रवाल पेशे से कैमिकल व्यापारी है. गुरुवार को जब वो अपने घर से स्कोर्पियो कार में सवार होकर मुरैना के लिए निकला था. जैसे ही सोनू अग्रवाल कार से क्वारी नदी का पुल क्रॉस कर स्टेट हाईवे पर रपट का पुरा गांव के सामने से गुजर रहा था, तभी पीछे से 2 मोटर साईकल पर सवार होकर आए 4 हथियारबंद बदमाशों ने 315 बोर की रायफल से चलती कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. अचानक पीछे से हुए हमले से व्यापारी घबरा गया. उसने बदमाशों के हमले से बचने के लिए कार की रफ्तार तेज कर दी. उसी दौरान बदमशों द्वारा चली गोली लगने से ड्राइवर साइड वाला पीछे का टायर फट गया, लेकिन व्यापारी कार को तेज गति से भगाता हुआ अपनी जान बचाकर सीधे स्टेशन रोड थाने पहुंच गया.

प्यार करने की सजा: ग्वालियर में ऑनर किलिंग, पिता-भाई ने युवती को फांसी पर लटकाया, फंदे की गठान से हुआ खुलासा

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद पीड़ित ने थाना प्रभारी को पूरी बात बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की. पुलिस की सुरक्षा में वो दिमानी थाने पहुंचा. जहां व्यापारी ने हमलावार बदमाशों की पहचान बताते हुए पुलिस को उनके नाम बताए. दिमानी पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर चांदपुर गांव निवासी आरोपी नीरज शर्मा और उसके भाई श्रीराम शर्मा, राजू शर्मा और एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, राजीनामा के लिए दवाब बनाने, टेरर टैक्स मांगने, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार नीरज शर्मा आदतन अपराधी है. इसने एक माह पहले व्यापारी से 10 लाख का टेरर टैक्स मांगा था. इसकी रिपोर्ट व्यापारी ने अम्बाह थाने में दर्ज कराई थी. इसी बात को लेकर बदमाश ने अपने साथियों के साथ व्यापारी पर जानलेवा हमला किया है. फिलहाल, सभी आरोपी अभी फरार है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

मुरैना। जिले के दिमनी थाना (Dimani Thana) क्षेत्र के रपटपुरा गांव के पास बुधवार को बाइक पर सवार 4 हथियारबंद बदमाशों (miscreants) ने अम्बाह के कैमिकल व्यापारी की स्कॉर्पियो (Scorpio) कार का पीछा करते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर व्यापारी पर जानलेवा हमला किया. गोली लगने से स्कार्पियो गाड़ी का टायर फट गया, लेकिन व्यापारी (Businessman) कार को तेज रफ्तार से भगाते हुए जान बचाकर स्टेशन रोड थाने तक पहुंच गया. जहां से वह पुलिसबल के साथ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने दिमानी थाने पहुंचा.

10 लाख टेरर टैक्स की मांग
पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर 3 नामजद तथा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि बदमाशों ने एक माह पहले भी व्यापारी से 10 लाख टेरर टैक्स की मांग की थी. हमलावर बदमाश आदतन अपराधी बताया गया है. उसके सिर पर दिमानी थाने में हत्या और आबकारी एक्ट के मामले सहित कुल 8-10 मामले पंजीबद्ध हैं.

4 हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, जिले के अम्बाह कस्बे में रहने वाला सोनू उर्फ सुनील अग्रवाल पेशे से कैमिकल व्यापारी है. गुरुवार को जब वो अपने घर से स्कोर्पियो कार में सवार होकर मुरैना के लिए निकला था. जैसे ही सोनू अग्रवाल कार से क्वारी नदी का पुल क्रॉस कर स्टेट हाईवे पर रपट का पुरा गांव के सामने से गुजर रहा था, तभी पीछे से 2 मोटर साईकल पर सवार होकर आए 4 हथियारबंद बदमाशों ने 315 बोर की रायफल से चलती कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. अचानक पीछे से हुए हमले से व्यापारी घबरा गया. उसने बदमाशों के हमले से बचने के लिए कार की रफ्तार तेज कर दी. उसी दौरान बदमशों द्वारा चली गोली लगने से ड्राइवर साइड वाला पीछे का टायर फट गया, लेकिन व्यापारी कार को तेज गति से भगाता हुआ अपनी जान बचाकर सीधे स्टेशन रोड थाने पहुंच गया.

प्यार करने की सजा: ग्वालियर में ऑनर किलिंग, पिता-भाई ने युवती को फांसी पर लटकाया, फंदे की गठान से हुआ खुलासा

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद पीड़ित ने थाना प्रभारी को पूरी बात बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की. पुलिस की सुरक्षा में वो दिमानी थाने पहुंचा. जहां व्यापारी ने हमलावार बदमाशों की पहचान बताते हुए पुलिस को उनके नाम बताए. दिमानी पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर चांदपुर गांव निवासी आरोपी नीरज शर्मा और उसके भाई श्रीराम शर्मा, राजू शर्मा और एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, राजीनामा के लिए दवाब बनाने, टेरर टैक्स मांगने, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार नीरज शर्मा आदतन अपराधी है. इसने एक माह पहले व्यापारी से 10 लाख का टेरर टैक्स मांगा था. इसकी रिपोर्ट व्यापारी ने अम्बाह थाने में दर्ज कराई थी. इसी बात को लेकर बदमाश ने अपने साथियों के साथ व्यापारी पर जानलेवा हमला किया है. फिलहाल, सभी आरोपी अभी फरार है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Last Updated : Aug 13, 2021, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.