मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम जबलपुर से लाई गई युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाने पर थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर को निलंबित किया गया है. पुलिस ने शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
युवती को राजस्थान लेकर गए थे
जानकारी के मुताबिक घटना 27 नवबंर की है. नरसिंहपुर में रहने वाला युवक रामनिवास युवती को वीआईपी वेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर राजस्थान जिले के धौलपुर ले कर आया था. वहां से ऑटो के जरिए युवती को मुरैना के दोन्हरी गांव लाया गया. जहां दो युवक राहुल और मोहन ने युवती के साथ सात दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया.
विभागीय जांच की जा रही
SP अनुराग सजानिया ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर ने गंभीरता नहीं दिखाई. महिला संबंधी मामला गंभीर था. निर्देश दिए गए हैं कि महिला संबंधी सभी मामलों को गंभीरता से लेना है. इसके बावजूद उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई. ऐसे में थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा विभागीय जांच कराई जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- VIP वेटर की नौकरी दिलाने के बहाने महिला का सौदा, गैंगरेप के बाद आरोपी फरार
काम की तलाश में थी महिला
पीड़ित जबलपुर की रहने वाली है और वह शादियों पूड़ी बेलने का काम करती थी. महिला का उसके पति से 2 साल पहले तलाक हो गया है. तलाक से पहले उसका एक बेटा भी है, जिसके पालन पोषण के लिए वह हमेशा अच्छे काम की तलाश में रहती थी.
बंधक बना कर किया गया बलात्कार
आरोपी राहुल और मोहन ने दोनारी गांव के बाहर खेत पर बनी झोपड़ी में महिला को बंधक बनाकर रखा था. वहां वे बारी-बारी से ड्यूटी लगाते थे. एक आदमी रेप करता था और दूसरा झोपड़ी के बाहर पहरेदारी करता था. महिला किसी तरह वहां से भागकर बागचीनी थाना पहुंची और पुलिस को जानकारी दी, जिस पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.